पलाश मुच्छल पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, काम में भी धोखेबाज निकले पलाश मुच्छल

पलाश मुच्छल पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, काम में भी धोखेबाज निकले पलाश मुच्छल
X
पलाश मुच्छल फिर एक बार विवादों के घेरे में हैं। उन पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है, जिसने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।

म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले एक्टर और प्रोड्यूसर वैभव ने उन पर फिल्म बनाने के नाम पर करीब 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है, हालांकि फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है और पुलिस स्तर पर प्रारंभिक जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार, वैभव माने ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपते हुए पलाश पलाश मुच्छल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि दिसंबर 2023 में दोनों की मुलाकात सांगली में हुई थी। इसी दौरान पलाश ने अपनी प्रस्तावित फिल्म ‘नजरिया’ में इन्वेस्टमेंट का प्रस्ताव रखा था।

मुनाफे का लालच देकर लिया निवेश

शिकायतकर्ता का आरोप है कि पलाश पलाश मुच्छल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज होने के बाद अच्छा मुनाफा होने का भरोसा दिलाया था। दावा किया गया कि 25 लाख रुपये के निवेश पर 12 लाख रुपये तक का फायदा देने की बात कही गई थी। इसके साथ ही फिल्म में एक्टिंग का मौका देने का भी वादा किया गया।

आरोप है कि इसके बाद कई किस्तों में मार्च 2025 तक कुल 40 लाख रुपये पलाश पलाश मुच्छल को दिए गए। लेकिन तय समय पर न तो फिल्म पूरी हुई और न ही इन्वेस्टमेंट के पैसे वापस दिये गए।

पैसे मांगने पर नहीं मिला जवाब

शिकायतकर्ता के मुताबिक, जब उन्होंने पैसे लौटाने की मांग की तो पलाश पलाश मुच्छल की ओर से कोई सही जवाब नहीं मिला। बाद में फोन कॉल और मेसिज के जवाब देना भी बंद कर दिया। जिसके बाद उन्हें मजबूर होकर पुलिस के पास आना पड़ा। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

स्मृति मंधाना के साथ रिश्ता टूटा

साथ ही आपको बता दें कि पलाश पलाश मुच्छल हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ रिश्ता टूटने को लेकर भी सुर्खियों में रहे थे। नवंबर 2025 में दोनों ने सगाई की, लेकिन ऐन वक्त पर यह रिश्ता खत्म हो गया। जिसके बाद किसी न किसी वजह से पलाश पलाश मुच्छल सुर्खियों में रहे है।

Tags

Next Story