Humaira Asghar: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, 10 महीने पहले हुई थी मौत; लाश की हालत देख पुलिस भी रह गई थी हैरान

Humaira Asghar: पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है। उनका शव हाल ही में कराची के एक अपार्टमेंट से बेहद बुरी हालत में बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, हुमैरा की मौत करीब आठ से दस महीने पहले ही हो चुकी थी, यानी उनकी डेड बॉडी अपार्टमेंट में लंबे समय से पड़ी थी।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, हुमैरा को लाहौर में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। शुक्रवार शाम उनका जनाजा लाहौर के मॉडल टाउन में निकाला गया, जिसमें केवल कुछ लोग ही शामिल हुए।
शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हुमैरा के परिवार ने उनका शव लेने से इनकार कर दिया था क्योंकि वे शोबिज में आने के खिलाफ थे। लेकिन बाद में भाई नवीद असगर ने साफ किया कि परिवार ने शव लेने से इनकार नहीं किया था। उन्होंने बताया कि परिवार ने हुमैरा से केवल इसलिए रिश्ता तोड़ लिया था क्योंकि उन्होंने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर एक्टिंग करियर चुना। डीएनए टेस्ट के बाद भाई नवीद ने शव को दफनाया।
कराची पुलिस के अनुसार, हुमैरा असगर का शव डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी स्थित उनके अपार्टमेंट से बरामद हुआ। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर वे भी हैरान रह गए। अपार्टमेंट में रखा खाना पूरी तरह सड़ चुका था, बर्तनों पर जंग लग गई थी, नल सूख चुके थे और अक्टूबर 2024 से बिजली भी कटी हुई थी।
पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टर सुमैया सईद ने पुष्टि की कि शव काफी हद तक सड़ चुका था, जिस कारण मौत का असली कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। फिलहाल पुलिस केमिकल और हिस्टोपैथोलॉजिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत की सही वजह पता चल सके।
हुमैरा असगर एक एक्ट्रेस, मॉडल, थिएटर आर्टिस्ट और फिटनेस लवर थीं। उन्होंने साल 2015 में पाकिस्तानी फिल्म 'जलेबी' में अभिनय किया था। इसके अलावा वे रियलिटी शो 'तमाशा घर' की कंटेस्टेंट भी रह चुकी थी।
