Sardaarji 3: दिलजीत दोसांझ की फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी पर हंगामा; मेकर्स ने उठाया बड़ा कदम

Sardaarji 3: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। इस फिल्म में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही है, जिस वजह से भारतीय दर्शक नाराज है।
हानिया आमिर को देखकर भड़के फैंस
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था। इसके बावजूद भी फिल्म में हानिया की मौजूदगी फैंस को पसंद नहीं आई। ट्रेलर में दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर के रोमांटिक सीन देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है।
भारत में नहीं होगी फिल्म रिलीज
फिल्म के ट्रेलर को भारत में यूट्यूब पर नहीं देखा जा सकता। जब कोई भारतीय दर्शक वीडियो देखने की कोशिश करता है, तो यह संदेश आता है कि यह कंटेंट आपके देश में उपलब्ध नहीं है। खुद दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि भारत-पाक तनाव को देखते हुए फिल्म 'सरदार जी 3' को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। यह फिल्म अब केवल विदेशों में 27 जून को रिलीज की जाएगी।
मेकर्स को क्यों उठाना पड़ा ये कदम?
पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ माहौल बना हुआ है। हानिया आमिर को लेकर भी कई विवाद हो चुके है। विरोध को देखते हुए मेकर्स ने फैसला किया कि फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
फिल्म की स्टार कास्ट
‘सरदार जी 3’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिलजीत दोसांझ एक घोस्ट हंटर की भूमिका में है। उनके साथ फिल्म में नीरू बाजवा, मानव विज और हानिया आमिर अहम किरदार निभा रहे है। फिल्म का निर्देशन अमर हुंदल ने किया है और इसमें गुलशन ग्रोवर का भी कैमियो है।
जहां एक तरफ कई दर्शक हानिया को देखकर नाराज है, वहीं कुछ लोग उनकी एक्टिंग और फिल्म के ट्रेलर की तारीफ भी कर रहे है।
दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ एक बड़ी फिल्म है, लेकिन हानिया आमिर की मौजूदगी ने इसे विवादों में ला दिया है। अब देखना यह है कि विदेशों में फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
