Pakistan Actors Statement: भारत के जवाब के बाद बौखलाया पाकिस्तान, एक्टर्स ने अपने बयानों से देश को कहा बुरा भला

भारत के जवाब के बाद बौखलाया पाकिस्तान, एक्टर्स ने अपने बयानों से देश को कहा बुरा भला
X
भारत की इस जवाबी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान जहां पर बौखलाया हुआ हैं वहीं पर पाकिस्तान के एक्टर्स के बयान सामने आए हैं।

Pakistan Actors on Indian Surgical Strike: 22 अप्रैल को हुए पहलगाम अटैक का बदला आज 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करते हुए ले लिया है। भारत की इस जवाबी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान जहां पर बौखलाया हुआ हैं वहीं पर पाकिस्तान के एक्टर्स के बयान सामने आए हैं। सोशल मीडिया के जरिए बात कही है।

जानिए किस एक्टर्स ने क्या कही बात

आपको बताते चलें कि, पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री से कई एक्टर और एक्ट्रेस के बयान सामने आए है जहां सभी ने ट्वीट और इंस्टा स्टोरीज से कई बात कही हैं।

1- माहिरा खान ने क्या कहा

माहिरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। हालांकि उन्होंने इस पोस्ट से पहले अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था, ‘वास्तव में कायराना!!! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, और बेहतर समझ आए. आमीन.’

2- हानिया आमिर ने क्या कहा

हानिया आमिर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. हानिया आमिर द्वारा शेयर की गई इस स्टोरी में लिखा हुआ है, “मैंने किसी भी पाकिस्तानी को पहलगाम पर हुए हमले का जश्न मनाते हुए नहीं देखा, लेकिन अनगिनत भारतीय ट्वीटर पर निर्दोष लोगों की मौत का जश्न मना रहे हैं.”

3- एक्ट्रेस बुशरा अंसारी का बयान

पाकिस्तान की एक्ट्रेस बुशरा अंसारी बीते दिनों जावेद अख्तर पर काफी भड़कती नजर आईं थीं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने जावेद अख्तर को चुप रहने की नसीहत दी है. साथ ही कहती नजर आईं कि वो तो अल्लाह को नहीं मानते, लोग अच्छे हैं लेकिन यह सबकुछ खराब कर रहे हैं।

4 - एक्टर फवाद खान ने क्या कहा

यहां पर पाकिस्तान के एक्टर फवाद खान ने अपने ट्वीट में बात कही हैं। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने अपनी अपनी इंस्टा स्टोरी पर ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ आवज उठाई है. उन्होंने लिखा, इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

5- एक्ट्रेस मावरा हुसैन का बयान

भारत में काम कर चुकी एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने भी सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाई. उन्होंने इसे भारत का कायराना हमला करार दिया. मावरा ने आगे लिखा अल्लाह सबकी रक्षा करें।

Tags

Next Story