Pakistani Actors: पाक एक्टर्स की इंस्टाग्राम पर वापसी! मावरा होकेन समेत कई पाक सितारों के अकाउंट इंडिया में फिर एक्टिव

Pakistani Actors: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर भी तनाव देखने को मिला था। अप्रैल में हुए इस हमले के बाद भारत में कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए गए थे। भारतीय यूजर्स इन कलाकारों के प्रोफाइल नहीं देख पा रहे थे।
अब दो महीने बाद, कुछ पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में फिर से दिखने लगे है। इनमें मावरा होकेन, सबा कमर, लाइबा खान, अली अंसारी, हिबा बुखारी, दानिश तैमूर, दानानीर मोबीन, अहद रजा मीर और युमना जैदी के नाम शामिल है।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद मावरा होकेन ने सोशल मीडिया पर भारत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने भारत को ‘कायर’ तक कह दिया था, जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया और उनका अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया था।
हालांकि, इस फैसले पर कई यूजर्स सवाल भी उठा रहे है। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “कई पाकिस्तानी अभिनेत्रियों के अकाउंट चुपचाप अनबैन कर दिए गए है, पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ। क्या हम सामान्य स्थिति में लौट रहे है?”
जहां कुछ कलाकारों के अकाउंट अब दिख रहे है, वहीं कई बड़े नाम अभी भी भारत में बैन है। इनमें माहिरा खान, हानिया आमिर, फवाद खान और आतिफ असलम शामिल है।
इस बीच, दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवाद चल रहा है, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर लीड रोल में है। ऐसे में कुछ पाक कलाकारों के अकाउंट दोबारा दिखने लगने को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे है।
