Home > मनोरंजन > 'आदिपुरुष' के मेकर्स का ऐलान, हर शो में 'हनुमान जी' के लिए रिजर्व रहेगी एक सीट

'आदिपुरुष' के मेकर्स का ऐलान, हर शो में 'हनुमान जी' के लिए रिजर्व रहेगी एक सीट

आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी

आदिपुरुष के मेकर्स का ऐलान, हर शो में हनुमान जी के लिए रिजर्व रहेगी एक सीट
X

मुंबई/वेबडेस्क। निर्देशक ओम राउत अपनी आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज की तैयारी रहे हैं । यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। इस बीच निर्माताओं ने एक बड़ा फैसला किया है कि भारत के हर थिएटर में इस फिल्म के प्रत्येक शो में भगवान हनुमान के लिए एक सीट मुफ्त में आरक्षित रहेगी है।

निर्माताओं ने कहा कि जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं । यह हमारा विश्वास है। इस विश्वास का सम्मान करते हुए, फिल्म 'आदिपुरुष' दिखाने वाला हर थियेटर भगवान हनुमान के लिए एक सीट रिजर्व रहेगी।'ओम राउत की निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' रामायण का एक आधुनिक संस्करण माना जा रहा है। फिल्म 'आदिपुरुष' का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है। फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

Updated : 6 Jun 2023 1:42 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top