Avika Gor: अविका के बर्थडे पर मंगेतर मिलिंद चंदवानी ने शेयर की खास तस्वीर, लिखा - तुम मेरी कहानी की हीरोइन हो

अविका के बर्थडे पर मंगेतर मिलिंद चंदवानी ने शेयर की खास तस्वीर, लिखा - तुम मेरी कहानी की हीरोइन हो
X
अविका के बर्थडे पर मंगेतर मिलिंद ने शेयर की खास तस्वीर, लिखा- "तुम मेरी कहानी की हीरोइन हो"

Avika Gor: टीवी की फेमस एक्ट्रेस अविका गौर आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके को और भी खास बना दिया उनके मंगेतर और एमटीवी रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी ने। मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर प्यारी-सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों अपने पेट डॉग शिरू के साथ नजर आ रहे है।

मिलिंद ने अविका को बर्थडे विश करते हुए लिखा,“मेरी स्टोरी की हीरोइन, सबसे दयालु इंसान और वो लड़की जिसने मेरी जिंदगी को मजेदार बना दिया। हमेशा के लिए मुझे चुनने और अपने पागलपन में मुझे भी शामिल करने के लिए शुक्रिया। मैं दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान हूं… सिर्फ इसलिए नहीं कि तुमने हां कहा, बल्कि इसलिए कि तुम जैसी हो वैसी हो!”

मिलिंद ने अविका के साथ सगाई की अनदेखी तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे है। इस फोटो में उनका डॉगी शिरू भी साथ है। मिलिंद ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि शिरू ने उन्हें पूरी तरह अप्रूव कर दिया है। अविका और मिलिंद ने जून की शुरुआत में एक इंटीमेट फंक्शन में सगाई की थी। अविका ने इस खास मौके की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया।

अविका और मिलिंद की पहली मुलाकात 2020 में हैदराबाद में एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए हुई थी। पहले दोनों अच्छे दोस्त बने, फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। अविका ने मजाक में कहा था कि वह अपने मन में तो पहले ही मिलिंद से शादी कर चुकी थी!


अविका गौर ने 2007 में ‘श्श्श्श... कोई है’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें पहचान मिली 2008 में टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ में ‘आनंदी’ के रोल से। इसके बाद ‘ससुराल सिमर का’ और ‘लाडो - वीरपुर की मर्दानी’ जैसे शोज में भी उन्होंने दमदार अभिनय किया।

खुशखबरी ये भी है कि अविका और मिलिंद जल्द ही बतौर कपल ‘पति पत्नी पंगा’ शो में नजर आएंगे। फैंस दोनों को साथ में ऑन-स्क्रीन देखने के लिए काफी उत्साहित है।

अविका गौर के बर्थडे पर मिलिंद चंदवानी का यह प्यार भरा पोस्ट दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग को दिखाता है। फैंस अब इनकी जोड़ी को रियल लाइफ के साथ-साथ रील लाइफ में भी देखने को लेकर बेहद एक्साइटेड है।

Tags

Next Story