Nushrratt Bharuccha: सेट पर भेदभाव को लेकर बोली नुसरत भरूचा - हीरो की वैन मांगनी पड़ती थी वॉशरूम के लिए

Nushrat Bharucha: बॉलीवुड जगत की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि महिला और पुरुष कलाकारों को मिलने वाली सुविधाओं में बहुत फर्क होता है।
नुसरत ने कहा कि जब वह इंडस्ट्री में नई थी, तो कई बार उन्हें सेट पर वॉशरूम इस्तेमाल करने के लिए भी हीरो की वैनिटी वैन मांगनी पड़ती थी। उन्होंने कहा, "मैं पूछती थी- क्या मैं 5 मिनट के लिए हीरो की वैनिटी वैन यूज कर सकती हूं? क्योंकि उनकी वैन बहुत अच्छी होती थी।"
हालांकि उन्होंने उस समय कभी शिकायत नहीं की। बल्कि मन में ठान लिया कि एक दिन वह खुद को उस मुकाम तक पहुंचाएंगी, जहां ये सब सुविधाएं खुद ही मिल जाएंगी।
नुसरत ने फिल्म इंडस्ट्री में हीरो और हीरोइन को मिलने वाले मौकों में फर्क की बात भी कही। उन्होंने कहा, "जब कोई हीरो एक हिट फिल्म देता है, तो उसे तुरंत कई नई फिल्में मिल जाती हैं। फिर चाहे वह इनसाइडर हो या आउटसाइडर। लेकिन हमें यानी हीरोइनों को ऐसे मौके नहीं मिलते, हमें लगातार संघर्ष करना पड़ता है। मैं ये बात 2011 में आई 'प्यार का पंचनामा' के वक्त से कहती आ रही हूं।"
उन्होंने एक किस्सा भी शेयर किया कि एक बार उन्हें एक फिल्म में छोटा सा रोल मिला था। उस फिल्म में हीरो को बिजनेस क्लास की फ्लाइट टिकट दी गई, लेकिन नुसरत को इकोनॉमी क्लास में बैठाया गया। जब उनके को-स्टार ने उन्हें बिजनेस क्लास में आने को कहा, तो उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने सोचा कि एक दिन ऐसा आएगा जब वह खुद बिजनेस क्लास में ट्रैवल करेंगी, और अब वो दिन आ चुका है।
नुसरत को हाल ही में फिल्म ‘छोरी 2’ में देखा गया था, जो अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ सोहा अली खान और गशमीर महाजनी भी नजर आए थे।
