Home > मनोरंजन > अब ऐतिहासिक स्मारकों में फिर से शुरू होगी फिल्मों की शूटिंग

अब ऐतिहासिक स्मारकों में फिर से शुरू होगी फिल्मों की शूटिंग

संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय 15 दिनों के अंदर देगा अनुमति

अब ऐतिहासिक स्मारकों में फिर से शुरू होगी फिल्मों की शूटिंग
X

नई दिल्ली। छह जुलाई से ऐतिहासिक स्मारकों को खोलने के बाद अब संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय ने ऐतिहासिक स्मारकों में फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू होगी। इस संबंध में दी जाने वाली आवश्यक कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया को सरल करते हुए 15 दिनों के अंदर अनुमति दी जाएगी। संस्कृति व पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को आयोजित फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारकों में फिल्मों की शूटिंग की अनुमति लेने में निर्माताओं को काफी वक्त लगता है। इसलिए इस संबंध में सभी स्टेकहोल्डर के साथ बैठक कर इस समस्या का हल जल्दी ही निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि फिल्म निर्माताओं को 15 दिनों के अंदर ही स्मारकों में शूटिंग करने की अनुमति मिल जाए। मौजूदा समय में एएसआई के पास 3691 ऐतिहासिक स्मारक है। कोरोना महामारी से पर्यटन क्षेत्र पर हुए प्रभाव पर उन्होंने कहा कि महामारी एक अवसर भी लाया है जिससे देश में वेलनेस सेंटर के क्षेत्र में संभावनाएं तेजी से बढ़ेंगी। लोगों को इसे मौके की तरह देखना चाहिए और इसे अवसर में बदलने की दिशा में काम करना चाहिए।

Updated : 10 July 2020 4:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top