Eisha Singh: नाक से खून और आंसुओं से भीगा चेहरा, वीडियो से घबराए फैंस; एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

Eisha Singh: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 18’ फेम ईशा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ईशा फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं और उनकी नाक से खून बहता दिख रहा है। वीडियो देखकर फैंस हैरान रह गए और उनकी सेहत को लेकर चिंता करने लगे।
ईशा ने खुद बताया सच
इस वीडियो को शेयर करने के बाद ईशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए बताया कि फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लिखा – “मैं आप सबको डराना नहीं चाहती थी। ये वीडियो मेरे अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की झलक थी। चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद।”
फैंस में मची हलचल
वीडियो के साथ ईशा ने कोई कैप्शन नहीं लिखा था, जिसकी वजह से फैंस और ज्यादा परेशान हो गए थे। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सोचा कि शायद ईशा किसी गंभीर परेशानी से गुजर रही है।
ईशा सिंह का करियर
ईशा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत ‘इश्क का रंग सफेद’ सीरियल से की थी। इसके बाद वे ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘इश्क सुभान अल्लाह’ और ‘सिरफिरा इश्क’ जैसे शोज़ में नजर आईं। हाल ही में वे ‘बिग बॉस 18’ में भी दिखी थीं, जहां उनकी दोस्ती एक्टर अविनाश मिश्रा संग काफी चर्चा में रही थी।
