Nitin Gadkari Film : 27 अक्टूबर को रिलीज होगी 'गडकरी', बड़े पर्दे पर दिखेगी नितिन गडकरी के राजनीतिक संघर्ष की कहानी

nitin gadkari biopic
X

फिल्म गडकरी जल्द होगी रिलीज 

फिल्म की कहानी, पटकथा और निर्देशन अनुराग राजन भुसारी ने किया है

नईदिल्ली। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने काम के लिए खास तौर पर जाने जाते हैं। भारत में सड़क परिवहन और राजमार्गों के लिए काम करने वाले नितिन गडकरी को ‘हाईवे मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से भी जाना जाता है। देश के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहने वाले नितिन गडकरी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘गडकरी’ 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है।

इस फिल्म की कहानी, पटकथा और निर्देशन अनुराग राजन भुसारी ने किया है। अक्षय अनंत देशमुख की इस फिल्म को अभिजीत मजूमदार ने प्रस्तुत किया है। फिल्म में नितिन गडकरी का किरदार निभाने वाले का नाम जानने के लिए दर्शकों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है, लेकिन इसका खुलासा नहीं किया गया है।

राजनीतिक सफर का दर्शन -

फिल्म निर्देशक अनुराग भुसारी ने कहा, “राजनीति में नितिन गडकरी का करियर निश्चित रूप से उल्लेखनीय है। उन्हें एक विद्वान, प्रभावी वक्ता और सड़क सुधार के प्रवर्तक के रूप में जाना जाता है। समाज कल्याण के प्रति जुनूनी इस नेता के राजनीतिक सफर को बहुत से लोग जानते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी और युवावस्था भी उतनी ही दिलचस्प है। ऐसे नेता की जीवन यात्रा को इस फिल्म के जरिए दर्शकों के सामने पेश करने की कोशिश की गई है।

Tags

Next Story