बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर अरशद वारसी का कहना है कि वह कभी एडल्ट कॉमेडी फिल्म में काम नहीं करेंगे। अरशद वारसी ने 'गोलमाल'सीरिज, 'टोटल धमाल', 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी कई हिट कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। अरशद वारसी का कहना है कि वह कभी भी एडल्ट कॉमेडी नहीं करेंगे और वह सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि वह इसको लेकर सहज नहीं है बल्कि इसलिए भी क्योंकि वह नहीं चाहते कि उनके बच्चे उन्हें यह करते देखें। अरशद वारसी ने कहा , ''मैं एडल्ट कॉमेडी नहीं करना चाहता क्योंकि मैं उसे करने में सहज नहीं हूं। मैंने कभी किया भी नहीं और भविष्य में भी नहीं करूंगा। मुझे कोई दिक्कत नहीं अगर दूसरे लोग एडल्ट कॉमेडी कर रहे हैं। मैं इससे उन्हें लेकर कोई राय नहीं बनाता हूं। कई बार मैं खुद भी इसे देखता हूं लेकिन मैं इसे कर नहीं सकता। सिर्फ इसलिए कि मैं इसे करने में सहज नहीं हूं बल्कि इसलिए भी क्योंकि मेरे भी बच्चे हैं। मैं नहीं चाहता कि वह मुझे ऐसा करता देखें।
असहज कॉमेडी फिल्म में काम नहीं करेंगे अरशद
Naveen | 16 March 2019 6:00 PM GMT
X
X
Updated : 2019-03-16T23:32:11+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire