Saiyaara Review: मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने जीता फैंस का दिल; प्यार और जुनून से भरी है कहानी

Saiyaara Review: मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी की नई फिल्म ‘सैयारा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाने वाले मोहित सूरी ने इससे पहले ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी हिट लव स्टोरीज दी है। अब उन्होंने ‘सैयारा’ के जरिए एक बार फिर प्यार, जुनून और दर्द से भरी नई प्रेम कहानी को पर्दे पर उतारा है।
#Saiyaara made me cry, made me feel, made me believe in love and pain again 🥺🥺
— A (@idontcareMFU) July 18, 2025
Wonderful emotional movie.💥💥#SAIYAARAreviewpic.twitter.com/5VXXuhB3t7
फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे है। ज्यादातर लोग फिल्म की तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, "इस फिल्म ने मुझे रुला दिया और फिर से प्यार और भरोसे पर यकीन करना सिखाया।" एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक दर्शक फिल्म देखकर रोते हुए नजर आता है।
फिल्म के गाने पहले ही सुपरहिट हो चुके है और अब स्क्रीनप्ले, सिनेमेटोग्राफी और एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने फिल्म को 4.5 स्टार देते हुए लिखा, "मोहित सूरी रोमांस की दुनिया में वापसी कर चुके है।"
‘सैयारा’ से अहान पांडे और अनीत पड्डा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है और दर्शक इनकी एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे है। फिल्म में अहान ने कृष कपूर का किरदार निभाया है और अनीत ने वाणी बत्रा का रोल किया है। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई है।
एक यूजर ने कहा, "अहान पांडे और अनीत पड्डा इस साल के सबसे बेहतरीन डेब्यूटेंट कपल है। अहान की एक्टिंग, एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी दमदार है, वहीं अनीत की मासूमियत और सादगी भी दिल जीत लेती है।"
‘सैयारा’ एक इमोशनल और दिल छू लेने वाली लव स्टोरी है। फिल्म में म्यूजिक, कहानी, एक्टिंग और डायरेक्शन सब कुछ शानदार है। अगर आप एक दिल से बनी लव स्टोरी देखना चाहते है, तो ‘सैयारा’ जरूर देखें।
