Haryana: हरियाणवी मॉडल शीतल की गला रेतकर हत्या, बॉयफ्रेंड पर शक; नहर में मिली लाश

हरियाणवी मॉडल शीतल की गला रेतकर हत्या, बॉयफ्रेंड पर शक; नहर में मिली लाश
X

Haryana: हरियाणवी म्यूजिक एल्बम में काम करने वाली मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। रविवार देर रात उसका शव सोनीपत के खरखौदा इलाके में नहर से बरामद हुआ। शीतल के गले पर तेज धारदार हथियार के निशान मिले है। शव की पहचान हाथ और छाती पर बने टैटू से हुई।

पुलिस ने शीतल के बॉयफ्रेंड सुनील को हिरासत में लिया है। पूछताछ में सुनील पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। बताया जा रहा है कि शीतल की हत्या करने के बाद सुनील खुद ही अस्पताल में भर्ती हो गया।

आखिरी कॉल में बताई थी मारपीट की बात

शीतल की बहन नेहा ने बताया कि 14 जून को शीतल ने उसे वीडियो कॉल किया था। कॉल में उसने कहा कि उसका बॉयफ्रेंड सुनील उसे पीट रहा है और जबरन साथ ले जा रहा है। कॉल के दौरान शीतल ने यह भी कहा कि उसके गले पर चोट लगी है। इसके बाद कॉल कट हो गई और शीतल घर नहीं लौटी।

शूटिंग के लिए गई थी शीतल


शीतल 14 जून को पानीपत के गांव अहर में एक हरियाणवी एल्बम की शूटिंग के लिए गई थी और फिर वापस नहीं लौटी तो उसकी बहन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

सुनील पहले से शादीशुदा

परिजनों के मुताबिक, सुनील पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है। इसके बावजूद वह शीतल से संबंध बनाए हुए था। जब शीतल को उसकी सच्चाई पता चली तो उसने रिश्ता खत्म कर दिया। लेकिन सुनील उसे लगातार परेशान करता रहा और शूटिंग लोकेशन तक पहुंचकर झगड़ा करता था।

नहर से मिला शव


पुलिस को शीतल का शव सोनीपत के खरखौदा इलाके में नहर से मिला। वहीं, सुनील की कार भी पानीपत में नहर से बरामद हुई। कार में शीतल नहीं थी, लेकिन यह घटना उसी दिन की है जब शीतल लापता हुई थी।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की स्थिति और साफ हो सकेगी। फिलहाल पानीपत और सोनीपत पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story