शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती के सीने में दर्द की शिकायत, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

X
By - स्वदेश डेस्क |10 Feb 2024 2:59 PM IST
Reading Time: कोलकाता। शूटिंग के दौरान शनिवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत थी। सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में सबसे पहले उनकी एमआरआई की गई।
अभिनेता सोहम चक्रवर्ती द्वारा निर्मित फिल्म 'शास्त्री' की शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द महसूस हुआ। तृणमूल विधायक सह अभिनेता सोहम बिना देर किए उन्हें अस्पताल ले गए। पिछले साल रिलीज हुई मिथुन की फिल्म 'काबुलीवाला' को दर्शकों ने खूब सराहा था। उन्होंने हाल ही में एक नई फिल्म पर काम शुरू किया है।
Next Story
