Metro In Dino Box Office Collection Day 3: ‘मेट्रो इन दिनों’ को मिला दर्शकों का प्यार, पहले वीकेंड में कलेक्शन ₹15 करोड़ के पार!

‘मेट्रो इन दिनों’ को मिला दर्शकों का प्यार, पहले वीकेंड में कलेक्शन ₹15 करोड़ के पार!
X
‘मेट्रो इन दिनों’ ने पहले वीकेंड में कमाए ₹17 करोड़, धीमी शुरुआत के बाद बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ्तार

Metro In Dino Box Office Collection Day 3: अनुराग बसु के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ ने सिनेमाघरों में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। पहले दिन जहां फिल्म ने ₹4.05 करोड़ की ओपनिंग की थी, वहीं दूसरे दिन इसके कलेक्शन में अच्छा उछाल देखा गया और फिल्म ने ₹6.81 करोड़ का बिजनेस किया।

तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिली, आज फिल्म ने कुल ₹6.25 करोड़ की कमाई की। इस तरह तीन दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब ₹17.11 करोड़ तक पहुंच गया है।

शहरी रिश्तों की दिल छू लेने वाली कहानी


‘मेट्रो इन दिनों’ 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ की अगली कड़ी है। इस बार भी फिल्म बड़े शहरों में रिश्तों की जटिलता और भावनाओं को खूबसूरती से दिखाती है। इसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और अनुपम खेर जैसे मंझे हुए कलाकार है, जिनकी परफॉर्मेंस दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

क्या है फिल्म की खासियत?


फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी शानदार कास्टिंग और बेहतरीन अभिनय है। फिल्म का असली हीरो अनुराग बसु का निर्देशन है। उन्होंने आम जिंदगी की कहानियों को सेंसिटिव तरीके से पेश करते हुए हर रिश्ते की परत को खूबसूरती से खोला है।

दर्शकों से मिल रहा प्यार


फिल्म की कहानियां जहां आम जिंदगी से जुड़ी है, वहीं म्यूजिक और डायलॉग्स भी दर्शकों को पसंद आ रहे है। सोशल मीडिया पर #MetroInDino ट्रेंड कर रहा है, और लोग फिल्म को बेहतरीन बता रहे है। भले ही शुरुआत धीमी रही हो, लेकिन ‘मेट्रो इन दिनों’ ने दूसरे दिन से ही उम्मीद की रौशनी दिखा दी थी। दर्शकों के प्यार और बेहतरीन रिव्यूज की बदौलत ये फिल्म आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर लंबी पारी खेल सकती है।


फिल्म का बजट 85 से 100 करोड़ रुपये के बीच बताया गया है। बॉक्स ऑफिस पर ‘मेट्रो इन दिनों’ को कड़ा मुकाबला मिल रहा है। इसी दिन रिलीज हुई ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ जैसी हॉलीवुड फिल्म और पहले से चल रही ‘सितारे जमीन पर’ और ‘मां’ जैसी फिल्मों ने इसकी कमाई को प्रभावित किया है।

Tags

Next Story