Coldplay Concert: कॉन्सर्ट में खुला शादीशुदा CEO-HR का सीक्रेट अफेयर; लाइट पड़ते ही हक्के-बक्के रह गए दोनों, पत्नी ने हटाया सरनेम!

Astronomer Ceo: बोस्टन के जिलेट स्टेडियम में आयोजित कोल्डप्ले के एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में उस वक्त सब चौंक गए जब एक कपल पर पड़ी ‘किस कैम’ की लाइट ने निजी रिश्तों की परतें खोल दीं। शो के बीच में बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने जैसे ही कैमरे से कपल को स्पॉट किया, पूरे स्टेडियम का ध्यान उनकी ओर चला गया। लेकिन यह कोई आम कपल नहीं था, बल्कि अमेरिका की एक बड़ी टेक कंपनी Astronomer के CEO एंडी बायरन और कंपनी की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट थी।
Coldplay accidentally exposed an affair between Astronomer CEO his colleague at their recent concerts. How will they justify this mess? 🤷🏾♀️ #coldplay #ASTRONOMER pic.twitter.com/CGjTAzUBmF
— Alangajoa (@berthsfamily) July 17, 2025
जैसे ही कैमरे की नजर इस कपल पर पड़ी, दोनों ने झेंपते हुए अपने चेहरे छिपाने की कोशिश की। क्रिस मार्टिन ने मंच से हँसते हुए कहा, "देखिए, या तो इनका अफेयर चल रहा है या ये बहुत ही शर्मीले है।" इस मजाक पर पूरा स्टेडियम ठहाकों से गूंज उठा, लेकिन कुछ ही मिनटों में ये मामला सोशल मीडिया पर छा गया।
वीडियो वायरल होते ही लोग अंदाजा लगाने लगे कि ये सिर्फ दोस्त है या कुछ और चल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि एंडी बायरन पहले से शादीशुदा है और उनकी पत्नी का नाम मेगन केरिगन है, वहीं क्रिस्टिन भी शादीशुदा है और उनके पति का नाम केनेथ सी. थ्रोनबी है।
कॉन्सर्ट का ये छोटा सा मोमेंट अब एक बड़े कॉर्पोरेट ड्रामे में तब्दील हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंडी बायरन की पत्नी मेगन ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से 'बायरन' सरनेम हटा दिया है, जबकि एंडी ने LinkedIn पोस्ट्स पर कमेंट्स बंद कर दिए है। इतना ही नहीं, वह पोस्ट भी डिलीट कर दी गई है जिसमें उन्होंने कैबोट की तारीफ की थी।
इस घटना के बाद वर्कप्लेस रिलेशनशिप और पर्सनल-बिजनेस एथिक्स पर बहस शुरू हो गई है। कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि अफेयर निजी मामला हो सकता है, लेकिन जब वो पब्लिक जगह पर नजर आए, तो सवाल उठना लाजमी है।
Astronomer Ceo ने एक बयान जारी कर लिखा - मैं उस पल को स्वीकार करता हूँ जो अब सोशल मीडिया पर फैल चुका है, और उससे जुड़ी निराशा को भी समझता हूँ। जिस शाम को संगीत और खुशी से भरपूर होना था, वह एक ऐसी निजी गलती में बदल गई जो सबके सामने आ गई। मैं अपनी पत्नी, परिवार और एस्ट्रोनॉमर की पूरी टीम से दिल से माफी मांगता हूँ। एक जीवनसाथी, पिता और कंपनी के नेता के रूप में मुझसे बेहतर की उम्मीद की जाती है, और मैं मानता हूँ कि मैंने आपको निराश किया है।
