Lauren Gottlieb: शादी के बाद पहली बार मुबंई लौटी लॉरेन गॉटलिब, पैपराजी के सामने फ्लॉन्ट की वेडिंग रिंग

शादी के बाद पहली बार मुबंई लौटी लॉरेन गॉटलिब, पैपराजी के सामने फ्लॉन्ट की वेडिंग रिंग
X

Lauren Gottlieb: बॉलीवुड फिल्म ‘एबीसीडी’ की फेम एक्ट्रेस और डांसर लॉरेन गॉटलिब हाल ही में शादी के बंधन में बंधी। लॉरेन ने अपने बॉयफ्रेंड टोबियास जोन्स से 11 जून को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए। अब शादी के बाद पहली बार वह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई, जहां उनका स्टाइलिश और खुशमिजाज अंदाज ने सबका ध्यान खींच लिया।

सिंपल और स्टाइलिश लुक में नजर आई लॉरेन


लॉरेन एयरपोर्ट पर पिंक फ्लोरल टॉप और डेनिम स्कर्ट में बेहद खूबसूरत दिखीं। उन्होंने अपना लुक सिंपल और कंफर्टेबल रखा था। उनके चेहरे पर नई नवेली दुल्हन की खुशी साफ नजर आ रही थी।

इस दौरान लॉरेन ने हंसते हुए अपनी वेडिंग रिंग फ्लॉन्ट की और पैपराजी को कई पोज दिए। जब फोटोग्राफर्स ने उन्हें शादी की बधाई दी, तो वह खुशी से झूम उठीं और कैमरे की तरफ हाथ हिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।

एयरपोर्ट लुक की तस्वीर वायरल


लॉरेन की एयरपोर्ट से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस उनके सिंपल लेकिन ग्लैमरस लुक की तारीफ कर रहे है।

ड्रीम वेडिंग की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल


लॉरेन ने शादी के बाद अपनी वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। व्हाइट ऑफ-शोल्डर गाउन में लॉरेन किसी परी से कम नहीं लग रही थी। इन तस्वीरों से उन्होंने फैंस को सरप्राइज कर दिया था। अब सभी को लॉरेन के नए प्रोजेक्ट इंतजार है।

लॉरेन का बॉलीवुड सफर

अमेरिका में जन्मी लॉरेन गॉटलिब ने भारत में डांस फिल्म 'ABCD 2' से पहचान बनाई। वे 'झलक दिखला जा' में कंटेस्टेंट और जज के रूप में भी नजर आ चुकी है। इसके अलावा वे बादशाह के गाने 'मर्सी' और हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो 'शी डांस लाइक' में भी दिख चुकी है।

Tags

Next Story