Lata Sabharwal: लता सभरवाल और संजीव सेठ हुए अलग, 16 साल बाद टूटा रिश्ता; सोशल मीडिया पर दी जानकारी

लता सभरवाल और संजीव सेठ हुए अलग, 16 साल बाद टूटा रिश्ता; सोशल मीडिया पर दी जानकारी
X

Lata Sabharwal: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस लता सभरवाल ने अपने पति और एक्टर संजीव सेठ से अलग होने की जानकारी दी है। दोनों की शादी को करीब 16 साल हो चुके थे। लता ने शनिवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात का ऐलान किया।

सोशल मीडिया पर लता ने तोड़ी चुप्पी


लता ने पोस्ट में लिखा,“एक लंबी चुप्पी के बाद मैं ये बताना चाहती हूं कि मैं और संजीव सेठ अब एक साथ नहीं है। मैं उन्हें एक प्यारा बेटा देने के लिए धन्यवाद देती हूं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।”

फैंस से की खास अपील

लता ने आगे सभी से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लिखा,“मैं सभी से निवेदन करती हूं कि मेरी और मेरे परिवार की शांति का सम्मान करें। कृपया इस विषय पर सवाल न करें और कॉल या मैसेज से परहेज करें।”

शो से शुरू हुआ था रिश्ता


लता और संजीव की पहली मुलाकात टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी। शो में दोनों ने अक्षरा (हिना खान) के माता-पिता राजश्री और विशंभर का किरदार निभाया था। ऑनस्क्रीन की जोड़ी जल्द ही रियल लाइफ में भी एक-दूसरे के करीब आ गई और फिर दोनों ने साल 2010 में शादी कर ली।

टीवी और फिल्मों से बनाई पहचान


लता सभरवाल सिर्फ टीवी शोज में ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। उन्होंने ‘इश्क विश्क’, ‘विवाह’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई है। खासकर फिल्म ‘विवाह’ में अमृता राव की जेठानी का किरदार आज भी दर्शकों को याद है।

तलाक पर चुप्पी

हालांकि लता ने अपने पोस्ट में तलाक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है, इसलिए ये साफ नहीं है कि दोनों ने कानूनी रूप से तलाक लिया है या सिर्फ अलग हुए है। फैंस के लिए यह खबर जरूर चौंकाने वाली है, क्योंकि दोनों की जोड़ी टीवी पर बेहद पसंद की जाती थी।

Next Story