Kusha Kapila: तलाक के बाद दोबारा प्यार में डूबी कुशा कपिला, मिस्ट्री मैन संग शेयर की तस्वीरें!

Kusha Kapila: फेमस कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस कुशा कपिला एक बार फिर सुर्खियों में है। वजह है उनका नया रिश्ता! तलाक के तीन साल बाद अब लगता है कि कुशा को फिर से प्यार हो गया है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही है। इन तस्वीरों में दोनों हाथों में हाथ डाले और एक-दूसरे की आंखों में खोए दिखाई दे रहे है।
हालांकि, उस शख्स का चेहरा तस्वीरों में नहीं दिख रहा है, लेकिन कैप्शन ने फैंस का ध्यान खींच लिया है। कुशा ने लिखा, “जब आप एक का खुलासा करते है, तो सारे पोज देते है।” इसके साथ ही उन्होंने अपने दिल की बातें भी शेयर की।
कुशा की ये पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। फैंस पूछ रहे है, “कौन है ये मिस्ट्री मैन?” कई लोग उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत के लिए बधाई दे रहे है। लेकिन आपको बता दें कि कुशा कपिला की ये तस्वीरे उनके ब्रांड underneat के प्रमोशन का हिस्सा है।
कुशा कपिला की पहली शादी जोरावर अहलूवालिया से हुई थी। दोनों का रिश्ता करीब 11 साल तक चला और उन्होंने 2017 में शादी की थी। लेकिन 2023 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। उस वक्त कुशा ने खुलकर बताया था कि तलाक के फैसले ने उन्हें कितना तोड़ा। तलाक के बाद कुशा का नाम कई बार अफवाहों में भी जुड़ा, कभी अर्जुन कपूर तो कभी कॉमेडियन अनुभव बस्सी के साथ।
कुशा कपिला की ये फोटो पोस्ट उनके ब्रांड Underneat.in के प्रमोशनल कैंपेन Women In Love का अहम हिस्सा है। ये कैंपेन उन खास लम्हों को सेलिब्रेट करता है, जब लड़कियां प्यार में होती है। कुशा ने अपने स्टाइल, इमोशन और खूबसूरत अंदाज के जरिए अपने ब्रांड का भी दिलचस्प और असरदार प्रमोशन किया है।
