Aneet Padda: जानिए कौन है ‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा? बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस साथ कर चुकी है काम

Aneet Padda: 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ ने दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म से दो नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में कदम रखा है। जहां अहान पांडे, अनन्या पांडे के कजिन है, वहीं अनीत पड्डा का नाम और काम भी अब तेजी से चर्चा में आ रहा है।
कौन है अनीत पड्डा?
अनीत पड्डा का जन्म 14 अक्टूबर 2002 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई अमृतसर के स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया। अनीत को शुरू से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग से की। धीरे-धीरे उन्होंने ऐड फिल्म्स से लेकर फिल्मों तक अपनी जगह बनाई।
काजोल के साथ कर चुकी है काम
‘सैयारा’ भले ही अनीत की पहली लीड फिल्म हो, लेकिन वह पहले भी बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी है। उन्होंने 2022 में काजोल और विशाल जेठवा की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में नंदिनी का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ नामक वेब सीरीज में रूही आहूजा के रोल में दिख चुकी है।
सोशल मीडिया पर छाई अनीत
‘सैयारा’ की रिलीज से पहले अनीत के इंस्टाग्राम पर करीब 37 हजार फॉलोअर्स थे, लेकिन अब ये संख्या 2.5 लाख के पार पहुंच गई है। उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अनीत ने नेस्कैफे, कैडबरी डेयरी मिल्क, अमेज़न इंडिया, और पेटीएम जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ भी काम किया है। साथ ही, उन्हें म्यूजिक का भी शौक है और वो गाना गाते हुए कई बार नजर आई है।
‘सैयारा’ में मिली तारीफ
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में अनीत पड्डा की परफॉर्मेंस को सराहा जा रहा है। फिल्म में उनकी और अहान पांडे की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अनीत पड्डा ने कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है। ‘सैयारा’ के जरिए उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है और अब देखना दिलचस्प होगा कि उनका अगला प्रोजेक्ट क्या होगा।
