कार्तिक आर्यन की मूवी TMMTMTTM ने 4 दिन की कमाई, बजट की हुई वसूली?

कार्तिक आर्यन की मूवी TMMTMTTM ने 4 दिन की कमाई, बजट की हुई वसूली?
X
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी बॉलीवुड मूवी ने 4 दिन में बॉक्स पर कितना धमाल मचाया। क्या पिक्चर ने अपना बजट निकाला, जानिए यहां

एंटरटेनमेंटः क्रिसमस त्योहार की छुट्टी का फायदा उठाते हुए कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टार की नई फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। थिएटर में आने पहले माना जा रहा था कि यह फिल्म वेकेशन और फेस्टिव सीजन का पूरा फायदा उठाएगी। छुट्टी के चलते फिक्चर बंपर कमाई करेगी। हालांकि, मूवी से जिस तरह की उम्मीद थी वैसा कमाल नहीं कर पाई। टीएमएमटीएमटीटीएम बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन करने में नाकाम रही।

चौथे दिन पलटी किस्मत

रिलीज के शुरूआती तीन दिनों तक इस जोड़ी की मूवी को खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन चौथे दिन रविवार को फिल्म की किस्मत पलटी है और बाकी दिनों की कमाई के आधार पर बात की जाए तो आज मोटी कमाई आई है। जान लीजिए आज और अब तक की कमाई।

बॉलीवुड फिल्मों की एक रिपोर्ट के अनुसार, तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी ने रविवार के दिन करीब 6 करोड़ का बिजनेस किया है। यह शनिवार के दिन से अधिक है। भले ही संडे को बिजनेस अच्छा किया हो, लेकिन ये आंकड़े उतने असरदार नहीं है जितने की उम्मीद थी। इस फिल्म ने अब तक कुल कलेक्शन 30 करोड़ के करीब पहुंच गया है। वहीं, पूरी फिल्म को बनाने का बजट 90 करोड़ रुपए का है। ऐसे में अभी फिल्म के लिए बजट को वसूलने के लिए लंबा रास्ता तय करना है।

अनन्या- कार्तिक का नहीं चला जादू

बता दें कि जहां कार्तिक आर्यन के फैंस को उनकी कॉमिक टाइमिंग का और अनन्या के साथ गजब कैमिस्ट्री का भरोसा था। लेकिन दर्शकों को यह जोड़ी खास पसंद नहीं आई। दर्शकों के बीच इस जोड़ी का जादू नहीं चल पाया। भले ही यह फिल्म का रिस्पॉन्स फीका हो लेकिन धुरंधर का तूफान जारी है।

Tags

Next Story