Karishma Kapoor: करिश्मा के जन्मदिन पर छलका करीना का दर्द; बोली - ये साल मुश्किलों से भरा रहा

Karishma Kapoor: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करिश्मा कपूर ने 25 जून को अपना 51वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। लेकिन सबसे खास शुभकामना दी उनकी बहन करीना कपूर ने, जो इस बार बेहद भावुक नजर आई।
करीना ने अपने सोशल मीडिया पर करिश्मा और सैफ अली खान की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "ये मेरी फेवरेट फोटो है। इस यूनिवर्स की सबसे मजबूत लड़की के लिए। हां, ये साल हमारे लिए मुश्किलों भरा रहा, लेकिन कहते है न कि मुश्किल समय टिकता नहीं, पर बहनें हमेशा साथ होती है।"
करीना का ये इमोशनल पोस्ट इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल की शुरुआत में सैफ अली खान पर उनके घर में एक चोर ने हमला किया था, जिसमें वो घायल हो गए थे। इसके अलावा, हाल ही में करिश्मा के पूर्व पति संजय कपूर का लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
इन घटनाओं को याद करते हुए करीना ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा, "मेरी बहन, मेरी मां जैसी, मेरी दोस्त... हैप्पी बर्थडे मेरी लोलो।"
करिश्मा कपूर और करीना कपूर बॉलीवुड की उन बहनों में से है जो न सिर्फ पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के बेहद करीब है। करीना की इस पोस्ट पर फैंस समेत कई सेलेब्स जैसे भूमि पेडनेकर, मलाइका अरोड़ा और आयुष्मान खुराना ने भी करिश्मा को जन्मदिन की बधाई दी।
करिश्मा ने 1991 में 'प्रेम कैदी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और तब से अब तक कई हिट फिल्में दी है। वहीं करीना भी 2000 से इंडस्ट्री में एक्टिव है और दोनों ने अपनी मेहनत और टैलेंट से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।
