BIGG BOSS 15 को सलमान की जगह करण जौहर करेंगे होस्ट, 8 अगस्त को वूट पर होगा प्रसारित

BIGG BOSS 15 को सलमान की जगह करण जौहर करेंगे होस्ट,  8 अगस्त को वूट पर होगा प्रसारित

मुंबई। टेलीविजन जगत का सबसे बड़ा और फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस का पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होगा। इन एपीसोड्स को होस्ट करने के लिए मेकर्स ने निर्माता-निर्देशक करण जौहर के नाम पर मुहर लगाई है।

बीते दिनों आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला इस शो को होस्ट करने वाले थे। इसके बाद बताया गया कि सिद्धार्थ और शहनाज नहीं बल्कि सलमान खान ही इस सीजन को होस्ट करेंगे। लेकिन सलमान खान ने ओटीटी के लिए शो होस्ट करने से इन्कार करने के बाद करण जौहर का नाम फाइनल किया गया है। करण जौहर ने स्वयं इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी है कि वह ओटीटी पर बिग बॉस को होस्ट करेंगे। हाल ही में मेकर्स ने इस शो का प्रोमो रिलीज किया था। यह शो 8 अगस्त से ओटीटी प्लेटफार्म वूट पर प्रसारित होगा ।

Tags

Next Story