The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो की हो रही धमाकेदार वापसी; जानिए कब से होगा शुरू?

कपिल शर्मा शो की हो रही धमाकेदार वापसी; जानिए कब से होगा शुरू?
X

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर अपने सुपरहिट शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन के साथ वापस आ रहे है। पहले दो सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब तीसरे सीजन की घोषणा के बाद से ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

प्रोमो वीडियो ने मचाया धमाल

हाल ही में इस शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया, जिसमें कपिल शर्मा एक-एक करके सभी कलाकारों को फोन करते है और पूछते है कि इस बार शो में क्या नया किया जाए।

प्रोमो में सभी कलाकार मजेदार जवाब देते है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार सिर्फ पुराना फॉर्मूला नहीं, बल्कि कुछ नया और हटकर देखने को मिलेगा। प्रोमो में कपिल का चुटीला अंदाज और कलाकारों के फनी डायलॉग्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे है।

कब और कहां देख सकते है शो?


नेटफ्लिक्स ने प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"हंसी होगी बेकाबू, क्योंकि कपिल और उनकी गैंग एक बार फिर लौट रहे है धमाकेदार अंदाज़ में! हर फनीवार अब होगा और भी मजेदार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन के साथ। स्ट्रीमिंग शुरू 21 जून से, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर!"

फैंस की बढ़ी उम्मीदे


'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का पिछले दो सीजन दर्शकों को खूब पसंद आए। अब तीसरे सीजन में भी मजेदार कॉमेडी का वादा किया गया है। पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह जैसे चहेते चेहरे शो का हिस्सा होंगे। दर्शक इस नए सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड है और 21 जुलाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Tags

Next Story