Kannappa Review: शिव भक्ति से भरपूर है कन्नप्पा, क्लाइमैक्स देखकर आ जाएगा रोना; अक्षय कुमार और विष्णु मांचू की शानदार परफॉर्मेस

Kannappa Review: 27 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘कन्नप्पा’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ये फिल्म धार्मिक भावना से भरी कहानी है, जिसमें भगवान शिव और उनके सच्चे भक्त की भक्ति को बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और लीड रोल में है विष्णु मांचू।
फिल्म की कहानी क्या है?
कहानी है एक शिकारी की, जिसे भगवान में विश्वास नहीं होता। वह भगवान की मूर्तियों को सिर्फ पत्थर मानता है और बलि देने के खिलाफ होता है। उसका कबीला एक ऐसे स्थान के पास रहता है जहां भगवान शिव का वायुलिंग होता है।
कुछ लोग उस लिंग पर कब्जा करना चाहते है और कबीले पर हमला करते है। पहले तो वो शिकारी अपने कबीले को बचाने के लिए लड़ता है, लेकिन इस लड़ाई में धीरे-धीरे उसकी भगवान शिव में आस्था जाग जाती है। इसके बाद वह ऐसा कुछ करता है, जिसे देखने के लिए आपको थिएटर जाना ही पड़ेगा।
कैसी है फिल्म?
फिल्म करीब 3 घंटे लंबी है और शुरूआत में थोड़ी धीमी लगती है, लेकिन आखिरी के 30-40 मिनट इतने जबरदस्त है कि पूरा अनुभव बदल जाता है। खासतौर पर फिल्म का क्लाइमैक्स दमदार है, जो लंबे समय तक दर्शकों के जहन में रहेगा।
एक्टिंग की बात करें तो विष्णु मांचू ने शिकारी का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया है। अक्षय कुमार ने भी भगवान शिव का किरदान निभने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
वहीं प्रभास, मोहन बाबू, मोहनलाल और प्रीति मुकुंदन जैसे कलाकारों ने भी शानदार काम किया है। सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस फिल्म को मजबूत बनाती है।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
#Kannappa is a good to decent film based on the 2nd half and very good last 1 hour . I literally got chills in the last 20 mins especially the whole song sequence. Actors performed brilliantly. I recommend you to watch it for the mythological aspect. If i am not wrong, Families…
— Shiva Kumar Grandhi (@sivakumargrandh) June 26, 2025
सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, “पहला हिस्सा एवरेज है, लेकिन दूसरा हिस्सा सुपर ब्लॉकबस्टर है। आखिरी 30 मिनट रोंगटे खड़े कर देते है।”
तो वही यूजर दर्शक ने लिखा, “फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले बहुत अच्छा है, क्लाइमैक्स देखकर आंखों में आंसू आ गए।” एक और यूजर ने इसे “सिनेमाई जीत” बताया और कहा कि फिल्म सभी को देखनी चाहिए।
कुल मिलाकर ‘कन्नप्पा’ एक बेहतरीन फिल्म है। हालांकि फिल्म की लंबाई थोड़ी ज्यादा है और कुछ हिस्सों में खामियां है, लेकिन क्लाइमैक्स इतना दमदार है कि सारी कमियों को भुला देता है।
