Kamal Haasan: राज्यसभा सांसद के रूप में कमल हसन ने ली शपथ; DMK के साथ शुरू किया सियासी सफर

राज्यसभा सांसद के रूप में कमल हसन ने ली शपथ; DMK के साथ शुरू किया सियासी सफर
X
कमल हसन ने राज्यसभा में तमिल में ली शपथ, बोले - संसद में आकर गर्व और सम्मान महसूस कर रहा हूं।

Kamal Haasan: सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (MNM) पार्टी के प्रमुख कमल हसन ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली। उन्होंने संसद भवन में तमिल भाषा में शपथ ली, जिसके बाद वहां मौजूद सांसदों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया। यह कमल हसन का संसद में पहला आधिकारिक पद है और उनके राजनीतिक जीवन का एक बड़ा पड़ाव माना जा रहा है।

कमल हसन की पार्टी MNM ने मार्च 2024 में डीएमके (DMK) के नेतृत्व वाले सेकुलर प्रोग्रेसिव अलायंस के साथ गठबंधन किया था। इस गठबंधन ने 2024 के लोकसभा चुनावों में तमिलनाडु की सभी 39 सीटें जीती थी। इसी गठबंधन के तहत कमल हसन को राज्यसभा के लिए नामित किया गया है। यह कदम 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले एक मजबूत राजनीतिक रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

शपथ के बाद मीडिया से बात करते हुए कमल हसन ने कहा, “मैं बहुत गर्वित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”


उनके साथ डीएमके के तीन और सांसद रजति, एस.आर. शिवलिंगम और पी. विल्सन ने भी तमिल भाषा में ही शपथ ली। बता दें, कमल हसन ने 2018 में अपनी पार्टी मक्कल निधि मय्यम की शुरुआत की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को करीब 4% वोट मिले थे, जबकि 2021 के विधानसभा चुनावों में भी MNM ने कई जगहों पर अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, कमल हसन खुद कोयंबटूर साउथ सीट से हार गए थे। 2024 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा, बल्कि डीएमके के साथ गठबंधन किया।

राज्यसभा में कमल हसन की एंट्री से यह साफ है कि अब वह अपने राजनीतिक करियर को और आगे ले जाने की तैयारी में है।

Tags

Next Story