Maa Trailer Out: काजोल की हॉरर फिल्म का ट्रेलर रिलीज; बेटी को बचाने राक्षसों से भिड़ीं मां, ट्रेलर ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

Maa Trailer Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करने जा रही है। उनकी नई फिल्म ‘मां’ एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसमें देवी और राक्षसों के बीच युद्ध को दिखाया जाएगा। फिल्म के पोस्टर्स के बाद अब इसका ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों को चौंका कर रख दिया है। ट्रेलर देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यह फिल्म डर और मिस्ट्री का एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन होने वाली है।
फिल्म में काजोल एक मां के रूप में अपनी बेटी को राक्षसी ताकतों से बचाते हुए नजर आ रही है। यह फिल्म 2024 की सुपरहिट हॉरर फिल्म 'शैतान' के मेकर्स देवगन फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई है। 'शैतान' में जहां अजय देवगन अपनी फैमिली को बचाते दिखे थे, वहीं इस बार काजोल एक मां की भूमिका में अलौकिक शक्तियों से टकराते हुए नजर आएंगी।
ट्रेलर में क्या है खास?
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक मां-बेटी के रिश्ते से होती है। काजोल अपनी बेटी के साथ कार में सफर कर रही है, तभी अचानक उनकी गाड़ी पर कोई कूद जाता है और कहानी में नए ट्विस्ट की एंट्री हो जाती है।
इसके बाद दिखाया गया है कि काजोल अपनी बेटी के साथ एक नए घर में शिफ्ट होती है। लेकिन बेटी एक पुरानी और डरावनी हवेली में चली जाती है, जहां एक खतरनाक राक्षस उसे खींच ले जाता है। जिसके बाद वो अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। ट्रेलर में कई डरावने सीन और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलते है, जो दर्शकों को बांधे रखते है।
फिल्म की स्टारकास्ट
'मां' फिल्म में काजोल मुख्य भूमिका में है। उनके साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह और सूर्य शिखा दास भी नजर आएंगे। यह फिल्म काजोल की वापसी है, जो तीन साल बाद बड़े पर्दे पर दिखेंगी।
फिल्म कब होगी रिलीज?
‘मां’ फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू और बांग्ला में भी रिलीज की जाएगी।
‘शैतान’ से क्या है कनेक्शन?
ट्रेलर रिलीज के बाद से लोग इस फिल्म का कनेक्शन पिछले साल आई अजय देवगन और आर. माधवन की फिल्म ‘शैतान’ से जोड़ रहे है। माना जा रहा है कि 'मां' उसी दुनिया से जुड़ी अगली फिल्म हो सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं हुआ है। प्रोड्यूसर अजय देवगन ने कहा है कि दोनों फिल्मों को आपस में जोड़ना ठीक नहीं होगा।
