Sardaar Ji 3: जावेद अख्तर बोले भारत में रिलीज होनी चाहिए सरदार जी 3, दिलजीत की कोई गलती नहीं…

Sardaar Ji 3: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ बीते कुछ दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में बने हुए है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के काम करने की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर गुस्सा और भी बढ़ गया है।
जावेद अख्तर ने किया दिलजीत का समर्थन
इस मुद्दे पर अब मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिलजीत की कोई गलती नहीं है, क्योंकि फिल्म की शूटिंग पहले ही हो चुकी थी।
उन्होंने कहा “अब क्या करें बेचारा, फिल्म पहले ही शूट हो गई थी। उसे क्या पता था कि ऐसा कुछ हो जाएगा? इसमें पाकिस्तानी का पैसा तो डूबेगा नहीं, हिंदुस्तानियों का ही पैसा डूबेगा। तो फिर क्या फायदा?”
सेंसर बोर्ड को नरमी दिखानी चाहिए
जावेद अख्तर ने आगे कहा कि अगर दिलजीत को पहले से मालूम होता कि ऐसा कुछ होने वाला है, तो शायद वो पाकिस्तानी कलाकार को फिल्म में न लेते।
उन्होंने सरकार और सेंसर बोर्ड से अपील करते हुए कहा “इस सिचुएशन को थोड़ी सहानुभूति से देखा जाना चाहिए। मेकर्स से कहा जा सकता है कि आगे ऐसा न हो, लेकिन जब फिल्म पहले ही बन चुकी है तो उसे रिलीज करना चाहिए।”
फिल्म भारत में नहीं हुई रिलीज
आपको बता दें कि ‘सरदार जी 3’ को 27 जून को ओवरसीज में रिलीज किया गया है। फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया, क्योंकि पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए मेकर्स ने यह फैसला लिया। फिल्म में दिलजीत दोसांझ, हानिया आमिर और नीरू बाजवा मुख्य भूमिकाओं में है।
