Javed Akhtar: जावेद अख्तर का पाक एकट्रेस को जवाब, कहा - शबाना और मैं तो सड़कों पर सोते है

पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने हाल ही में एक बयान दिया था कि भारत में मुस्लिमों को किराये पर घर नहीं मिलता और जावेद अख्तर को भी मुंबई में घर लेने में दिक्कत हुई थी। इस पर अब जावेद अख्तर ने बुशरा को जवाब दिया है।
जावेद ने बुशरा को दिया मजेदार जवाब
जावेद अख्तर ने लल्लनटॉप के इंटरव्यू में कहा, “पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस है बुशरा अंसारी, वो कहती है कि मुझे नसीरुद्दीन शाह की तरह चुप रहना चाहिए। मैं क्यों चुप रहूं? हमारे देश में अगर कोई बाहरी कुछ गलत बोलेगा तो मैं जवाब जरूर दूंगा।”
उन्होंने बुशरा के दावे पर भी तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में मुस्लिमों को घर नहीं मिलता। जावेद ने हंसते हुए कहा, “हां हां, बिल्कुल… शबाना और मैं इन दिनों सड़को पर सो रहे है।”
शबाना को नहीं मिला था फ्लैट, लेकिन वजह थी कुछ और
जावेद अख्तर ने एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए बताया कि करीब 20-25 साल पहले शबाना आजमी एक फ्लैट लेना चाहती थी, लेकिन मुस्लिम होने की वजह से उन्हें मना कर दिया गया। हालांकि इसकी वजह पाकिस्तानी है, उन्होंने कहा, “ब्रोकर ने शबाना को घर नहीं बेचा क्योंकि उनके माता-पिता को पाकिस्तान से, खासकर सिंध से भगा दिया गया था।”
कौन है बुशरा अंसारी?
बुशरा अंसारी पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस है। 69 साल की बुशरा ने 70 के दशक के मशहूर टीवी शो 'फिफ्टी फिफ्टी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘जवानी फिर नहीं आनी’ और ‘हो मन जहां’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव का असर कलाकारों के बयानों पर भी दिखने लगा है। हालांकि, जावेद अख्तर ने साफ कर दिया कि भारत की समस्याओं पर बाहरी लोगों की टिप्पणी उन्हें मंजूर नहीं।
