थलपति विजय की फिल्म ‘जना नायकन’ की रिलीज पर रोक, 21 जनवरी तक सुनवाई टली

थलपति विजय की फिल्म ‘जना नायकन’ की रिलीज पर रोक, 21 जनवरी तक सुनवाई टली
X
विजय की फिल्म जना नायकन 21 जनवरी तक रिलीज नहीं होगी. मद्रास हाई कोर्ट ने सेंसर सर्टिफिकेट से जुड़े आदेश पर रोक लगाई।

चेन्नई। अभिनेता विजय की फिल्म ‘जना नायकन’ की रिलीज को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है. मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार को फिल्म को लेकर आदेश देते हुए साफ कहा कि यह फिल्म 21 जनवरी से पहले रिलीज नहीं होगी, अदालत ने एकल न्यायाधीश के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें सेंसर बोर्ड को फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया गया था ।

एकल न्यायाधीश के आदेश पर लगी रोक

दरअसल, शुक्रवार सुबह मद्रास हाई कोर्ट के एकल न्यायाधीश ने सेंसर बोर्ड (CBFC) को निर्देश दिया था कि फिल्म निर्माताओं द्वारा सुझाए गए संशोधन करने के बाद ‘जना नायकन’ को यू/ए प्रमाणपत्र जारी किया जाए, इस आदेश में सेंसर बोर्ड को फटकार भी लगाई गई थी और इस तरह की शिकायतों को खतरनाक प्रवृत्ति करार दिया गया था ।

हालांकि इस फैसले के कुछ ही घंटों बाद सेंसर बोर्ड ने आदेश के खिलाफ अपील दायर कर तत्काल सुनवाई की मांग की, इसके बाद मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने एकल न्यायाधीश के आदेश पर रोक लगा दी और मामले की सुनवाई पोंगल की छुट्टियों के बाद 21 जनवरी को तय की ।

CBFC ने क्यों जताई आपत्ति

सेंसर बोर्ड की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ए.आर.एल. सुंदरासन ने दलील दी कि प्रमाणपत्र से जुड़े आदेश में CBFC को अपना पक्ष रखने का अवसर नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि फिल्म को पुनरीक्षण समिति (रिवीजन कमेटी) के पास भेजने का निर्णय बोर्ड के अध्यक्ष का अधिकार है, जिसे याचिका में चुनौती भी नहीं दी गई थी इसके बावजूद एकल न्यायाधीश ने उसे रद्द कर दिया ।सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी कहा कि सेंसर बोर्ड को यह अधिकार है कि वह फिल्म को संशोधन या विशेषज्ञ जांच के लिए भेजे ।

निर्माताओं की ओर से मुकुल रोहतगी की दलील

फिल्म निर्माताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी पेश हुए। उन्होंने सवाल उठाया कि जांच समिति का कोई सदस्य फिल्म के खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज कर सकता है. इस पर मुख्य न्यायाधीश ने टिप्पणी करते हुए कहा कि फिल्म निर्माता को रिलीज डेट घोषित करने से पहले प्रमाणपत्र मिलने का इंतजार करना चाहिए था । अदालत ने यह भी चिंता जताई कि कहीं अदालत पर फिल्म को प्रमाणित करने का दबाव तो नहीं बनाया जा रहा जना नायकन’ की टीम अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं ।

विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही है ‘जना नायकन’

‘जना नायकन’ को विजय की राजनीति में सक्रिय होने से पहले की आखिरी फिल्म माना जा रहा है। फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल और पूजा हेगड़े भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे ।

Tags

Next Story