Jamie Lever: 'कपड़े उतारो' डायरेक्टर की डिमांड से सहम गई जैमी लीवर; सुनाया कास्टिंग काउट का सच

Jamie Lever: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर ने हाल ही में एक ऐसा अनुभव साझा किया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। जैमी ने बताया कि उन्हें एक बार वीडियो कॉल पर ऑडिशन देने के दौरान एक डायरेक्टर ने कपड़े उतारने के लिए कह दिया था। इस घटना के बाद वो काफी डर गई थी।
जैमी लीवर ने बताया कि करियर की शुरुआत में जब उनके पास कोई मैनेजर नहीं था, तब वो खुद ही अपने ऑडिशन मैनेज करती थी। एक बार उन्हें एक फोन आया जिसमें कहा गया कि वह एक इंटरनेशनल फिल्म के लिए कास्ट की जा रही है और उन्हें वीडियो कॉल पर ऑडिशन देना होगा।
डायरेक्टर ने पहले ही बता दिया था कि कोई स्क्रिप्ट नहीं दी जाएगी क्योंकि उन्हें इम्प्रोवाइजेशन चाहिए। जैसे ही जैमी ने मीटिंग लिंक पर क्लिक किया, उनका वीडियो ऑन हो गया लेकिन सामने वाले शख्स ने अपना कैमरा ऑन नहीं किया। उसने कहा कि वह ट्रांजिट में है इसलिए वीडियो नहीं ऑन कर सकता।
ऑडिशन के दौरान उस शख्स ने जैमी से कहा कि वह इमेजिन करें कि वह एक 50 साल के आदमी को लुभा रही है और फिर एक इंटीमेट सीन करना है। जब जैमी ने कहा कि वह स्क्रिप्ट के बिना कम्फर्टेबल नहीं है, तो उस शख्स ने कहा कि "अगर आप कपड़े उतारना चाहें, तो कर सकती है।"
यह सुनते ही जैमी हैरान रह गई। उन्होंने साफ कह दिया कि वह इसके लिए बिल्कुल भी सहज नहीं है। जैमी ने तुरंत कॉल काट दी और किसी भी तरह की बातचीत से इनकार कर दिया।
बाद में जैमी को अहसास हुआ कि ये सब एक जाल हो सकता था। उन्होंने सोचा कि अगर वह कुछ भी करती, तो उनका वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता था और उन्हें ब्लैकमेल भी किया जा सकता था। जैमी ने कहा कि ये अनुभव उनके लिए डरावना था और इससे पहले उन्होंने मुंबई में कभी ऐसा कुछ नहीं झेला था।
जैमी का ये अनुभव फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद कास्टिंग काउच के उस काले सच को उजागर करता है, जिससे कई कलाकार गुजरते है। जैमी ने ये भी कहा कि उन्हें लगा था कि उनके पिता जॉनी लीवर इंडस्ट्री में है, तो शायद उन्हें ऐसे अनुभव नहीं होंगे।
