Dipika Kakar: शुरुआत में समझी एसिडिटी बाद में निकला लिवर कैंसर; दीपिका ने साझा किया इमोशनल पोस्ट - जीवन का सबसे मुश्किल….

Dipika Kakar Liver Cancer : मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके लिवर में पाया गया ट्यूमर असल में कैंसर था और यह अब स्टेज 2 तक पहुंच गया है। दीपिका ने अपनी इस बीमारी के बारे में इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट के जरिए खुलासा किया और फैंस से दुआओं की अपील की है।
सोशल मीडिया पर दीपिका कक्कड़ का इमोशनल पोस्ट
इंस्टाग्रांम पर पोस्ट साझा करते हुए दीपिका ने लिखा - जैसा कि आप सभी जानते है, पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के लिए जब अस्पताल गए, तो पता चला कि वहां टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है। फिर जांच में पता चला कि यह ट्यूमर मैलिग्नेंट यानी सेकेंड स्टेज का कैंसर है। यह हमारे जीवन का सबसे मुश्किल समय है।
लेकिन मैं पूरी तरह से पॉजिटिव हूं और इस मुश्किल का डटकर सामना करने के लिए तैयार हूं। मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है और आप सभी का प्यार और दुआएं मिल रही है। मुझे यकीन है कि मैं इस दौर से भी बाहर निकल जाऊंगी। कृपया अपनी दुआओं में मुझे याद रखें।
सेलेब्स कर रहे दुआ
दीपिका की पोस्ट पर उनके कई साथी और दोस्त भावुक होकर समर्थन और दुआएं दे रहे है। ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के गौरव खन्ना ने लिखा, “स्टे स्ट्रॉन्ग, दीपिका, हम सब तुम्हारे लिए दुआ करेंगे।” वहीं, राजीव अदातिया ने कहा, “हमेशा तुम्हारे साथ हूं, तुम एक मजबूत फाइटर हो।” दीपिका की दोस्त गौहर खान ने दुआ की, “अल्लाह तुम्हें ठीक करे और लंबी जिंदगी दे।” ‘बिग बॉस 12’ की मेघा धाडे ने भी फैंस की तरफ से हिम्मत बढ़ाते हुए कहा, “तुम बहुत अच्छी इंसान हो, हम सब तुम्हारे लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जल्दी ठीक हो जाओगी।”
शुरुआत में लगा एसिडिटी, फिर सामने आया कैंसर
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर शेयर करते है। कुछ दिन पहले ही शोएब ने एक इमोशनल वीडियो में बताया कि दीपिका के पेट में पिछले कुछ दिनों से दर्द था। उन्हें पहले लगा कि शायद ये एसिडिटी की वजह से हो रहा है लेकिन जब दर्द से राहत नहीं मिली तो उन्होंने अपने फैमली डॉक्टर से संपर्क किया। शुरूआती जांच के बाद ये पता चला कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में एक ट्यूमर है। जिसका साइज एक टेनिस बॉल के बराबर है। यह खबर सुनकर शोएब और दीपिका दोनों हैरान रह गए।
शुरुआत में सर्जरी की योजना बनाई गई थी, लेकिन बुखार और फ्लू के कारण इसे टालना पड़ा। जिसके बाद शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह भी बताया कि अगर सब प्लान के मुताबिक होता है तो दीपिका की सर्जरी अगले हफ्ते होगी। लेकिन अब कैंसर होने की खबर ने न केवल दीपिका और उनके परिवार को बल्कि उनके लाखों फैंस को भी हिला कर रख दिया है।
