Apoorva Mukhija: 41 करोड़ की मालकिन है इंफ्लूएंसर अपूर्वा मुखीजा? कमाई के दावों पर तोड़ी चुप्पी; बोली - सबसे मेहंगी चीज मेरे घड़ी....

41 करोड़ की मालकिन है इंफ्लूएंसर अपूर्वा मुखीजा? कमाई के दावों पर तोड़ी चुप्पी; बोली - सबसे मेहंगी चीज मेरे घड़ी....
X
41 करोड़ की नेट वर्थ के दावों पर बोली अपूर्वा मुखीजा,"ना इतने पैसे है, ना कोई ब्रांड इतना देती है!"

Apoorva Mukhija: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा, जिन्हें लोग 'द रिबेल किड' के नाम से जानते है, हाल ही में अपनी कमाई को लेकर चर्चा में आ गई है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उनकी नेट वर्थ 41 करोड़ रुपये है। अब अपूर्वा ने इन दावों पर चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई सामने रखी है।


हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि अपूर्वा मुखीजा रोजाना करीब 2.5 लाख रुपये कमाती है और उनकी नेट वर्थ 41 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि वो एक रील के 6 लाख और इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए 2 लाख रुपये चार्ज करती है।

इन दावों के वायरल होते ही अपूर्वा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिएक्ट किया। उन्होंने रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,“गलत है भाई?????”। इसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में साफ कहा कि उनकी नेटवर्थ 41 करोड़ तो छोड़िए, उसका दसवां हिस्सा भी नहीं है।


अपूर्वा ने मजाकिया लहजे में कहा, “जो कपड़े मैं पहनती हूं वो रेंट के है, जूते गंदे है, नाखून नकली है और मेरी घड़ी ही सबसे महंगी चीज है जो बस 20 हजार रुपये की है। अगर मुझे कभी 10 करोड़ मिल भी जाएं तो मैं वहीं से रिटायर हो जाऊंगी।”

नेट वर्थ की खबरों पर अपूर्वा की मां की प्रतिक्रिया भी सामने आई। उन्होंने चौंकते हुए कहा, “अगर इतना पैसा है तो रखा कहां है?”


हाल ही में अपूर्वा मुखीजा करण जौहर होस्टेड रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में नजर आई। इस शो में उनके बेबाक अंदाज और स्मार्ट गेमप्ले को दर्शकों ने खूब पसंद किया। शो में उनके साथ रफ़्तार, उर्फी जावेद, करण कुंद्रा जैसे सितारे भी शामिल थे।

सोशल मीडिया से पॉपुलर होने के बाद अपूर्वा ने 2023 में एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा। वो फिल्म नादानियाँ, वेब सीरीज 'हू इज़ योर गायनेक?' और यूट्यूब शो 'टेरिबली टाइनी टेल्स' में नजर आ चुकी है।

Tags

Next Story