Pawandeep Rajan Accident: आईसीयू में भर्ती इंडियन आइडल विनर पवनदीप, कार एक्सीडेंट में लगी भयानक चोट

सोनी टीवी के रियालिटी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता रहे सिंगर पवनदीप राजन आज सड़क हादसे का शिकार हुए। जिसके चलते वे गंभीर रूप से घायल है। मीडिया रिपोर्टस की माने तो उत्तराखंड से नोएडा जाते समय उनकी कार गजरौला में हाईवे के पास खड़े कैंटर के पीछे घुस गई।
इस भयानक सड़क हादसे में पवनदीप समेत ड्राइवर राहुल सिहं और उनके दोस्त अजय मेहरा भी घायल हुए है। सड़क हादसे के बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पवन समेत सभी घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हे रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पवनदीप आइसीयू में है, और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पवन जिस अस्पताल में अभी भर्ती है वहां से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके बाएं पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आई है। ऐसे में देश भर से पवन के प्रशंसक उनकी सलामती की दुआ कर रहे है। इतना ही नहीं ब्लकि उत्तराखंड़ के सीएम धामी समेत कई मंत्री और राजनेता भी पवन के स्वास्थ के लिए प्रार्थना कर रहे है।
उत्तराखंड़ के मुख्मंत्री पुष्कर सिहं धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा - सुप्रसिद्ध गायक, देवभूमि उत्तराखंड के सपूत श्री पवनदीप राजन जी के सड़क दुर्घटना में घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
सुप्रसिद्ध गायक, देवभूमि उत्तराखंड के सपूत श्री पवनदीप राजन जी के सड़क दुर्घटना में घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 5, 2025
पुलिस ने बताई एक्सीडेंट की वजह
पवनदीप के एक्सीडेंट को लेकर एक चौका देने वाली वजह सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीते रविवार को वे ड्राइवर राहुल और अजय के साथ नोएडा के लिए रवाना हुए। इस दौरान रात को तकरीबन ढ़ाई बजे जब उनकी कार गजरौला में चौपला ओवरब्रिज से नीचे उतरी और हाईवे किनारे खड़े कैंटर के पीछे घुस गई। हादसे के समय ड्राइवर राहुल नीद में थे, जिसके चलते कार सड़क दुर्घटना की शिकार हुई। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने दोनें गाड़ी को सीज कर लिया है।
