Sanvikaa: ‘पंचायत 4’ में रिंकी के एक फैसले की वजह से बदली स्क्रिप्ट; सचिव जी बोले - जरूरी था

‘पंचायत 4’ में रिंकी के एक फैसले की वजह से बदली स्क्रिप्ट; सचिव जी बोले - जरूरी था
X
'पंचायत 4' में किसिंग सीन पर रिंकी ने लगाया ब्रेक, सीन बदला; सचिव जी बोले- जरूरी था

Sanvikaa: वेब सीरीज 'पंचायत 4' इन दिनों अपनी कहानी के साथ-साथ पर्दे के पीछे की दिलचस्प बातों को लेकर भी चर्चा में है। खासतौर पर रिंकी और सचिव जी के बीच होने वाले किसिंग सीन को लेकर। लेकिन क्या आप जानते है, इस सीन को स्क्रिप्ट से आखिरकार हटाना क्यों पड़ा?

इसका कारण था रिंकी का किरदार निभा रहीं सान्विका का यह सीन करने से साफ इनकार। उनके एक फैसले ने न सिर्फ शूटिंग प्लान बदला, बल्कि कहानी की दिशा भी बदल दी। अब इस पर सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार का रिएक्शन भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने पूरी बात खुलकर बताई है।

रिंकी ने नहीं किया किस सीन, मेकर्स ने बदला प्लान


सीरीज में रिंकी का रोल निभा रही सान्विका ने बताया कि शुरुआत में स्क्रिप्ट में एक किसिंग सीन शामिल था। लेकिन जब उन्हें यह बताया गया, तो उन्होंने दो दिन का समय लेकर सोचने की बात कही।

सान्विका का मानना था कि ‘पंचायत’ एक फैमिली शो है, जिसे हर उम्र के लोग साथ बैठकर देखते है। इसलिए उन्होंने किस सीन करने से इंकार कर दिया। साथ ही, वह खुद भी इस सीन को लेकर पूरी तरह सहज नहीं थी।

जितेंद्र कुमार ने क्या कहा?


सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार ने भी इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि इस सीन को लेकर रिंकी की सहमति सबसे जरूरी थी। उनका कहना है कि किस हो या कोई और सीन, वो तभी किया जाना चाहिए जब उसका सही संदर्भ हो और वो कहानी को मजेदार बनाए।

जितेंद्र ने साफ किया कि पहले प्लान था कि सीन में दोनों किस करने वाले होते, तभी बिजली चली जाती। लेकिन आखिरकार इस सीन को पूरी तरह हटा दिया गया और एक नया सीन डाला गया, जिसमें दोनों की बॉन्डिंग बिना किस के भी महसूस की जा सकती है।

रिंकी-सचिव जी की केमिस्ट्री फिर भी हिट

हालांकि, किस सीन न होने के बावजूद रिंकी और सचिव जी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। उनकी बातचीत, नजरें और नजदीकियां इस सीजन में भी उतनी ही दिलचस्प लगी।

Tags

Next Story