Hera Pheri 3 Controversy: परेश रावल ने दिया कानूनी नोटिस का जवाब, सोशल मीडिया पर लिखा - अब सब कुछ साफ हो जाएगा

परेश रावल ने दिया कानूनी नोटिस का जवाब, सोशल मीडिया पर लिखा - अब सब कुछ साफ हो जाएगा
X

Hera Pheri 3 Controversy: बॉलीवुड की हिट कॉमेडी फिल्म सीरीज ‘हेरा फेरी 3’ एक बार फिर विवादों में है। जिसकी वजह फिल्म के सबसे लोकप्रिय किरदार ‘बाबू भैया’ यानी परेश रावल है।

दरअसल, फिल्म के निर्माता और अभिनेता अक्षय कुमार ने परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने पर कानूनी कार्यवाही की है। उनका कहना है कि परेश रावल के इस फैलसे से फिल्म की शूटिंग और टीम को भारी नुकसान हुआ है।

परेश रावल ने दी सफाई

रविवार को परेश रावल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा,"मेरे वकील अमीत नाइक ने फिल्म छोड़ने पर अपना जवाब भेज दिया है। जब वह जवाब पढ़ लिया जाएगा, तो सब कुछ साफ हो जाएगा।"

जानकारी के लिए बता दें कि अमीत नाइक अमिताभ बच्चन और और अनिल कपूर जैसे कई बॉलीवुड सितारों के वकील रह चुके है।

अक्षय कुमार की वकील ने दी थी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी

बीते शुक्रवार को अक्षय कुमार की लीगल टीम की सदस्य पूजा तिड़के ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था,"इस मामले के गंभीर कानूनी नतीजे हो सकते है। परेश रावल के फैसले से फ्रैंचाइजी को काफी नुकसान हुआ है। साथ ही शूटिंग ट्रेलर पर खर्च किए गए पैसा भी बर्बाद हुए है।"

बाबू भैया ने क्यों छोड़ी फिल्म?


बताया जा रहा है कि परेश रावल को फिल्म से मिलने वाली फीस और उससे जुड़ी शर्ते पसंद नहीं आई। उन्हें इस फिल्म के लिए कुल 15 करोड़ रुपये मिलना था, जिसमें से 11 लाख पहले ही दिए जा चुके थे और बाकी की रकम फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद मिलनी थी। यह शर्त परेश रावल को मंजूर नहीं थी।

अक्षय कुमार की कंपनी ने दायर किया 25 करोड़ का केस


परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है। साथ ही कंपनी का कहना है कि फिल्म छोड़ने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

फैंस निराश

बाबू भैया के किरदार को दर्शक बेहद पसंद करते है। ऐसे में परेश रावल का फिल्म से बाहर होना फैंस के लिए निराशाजनक खबर है।

अब सभी की नजरें इस पर टिकी है कि ‘हेरा फेरी 3’ की टीम में किसे मिलेगी परेश रावल की जगह?

Tags

Next Story