Jaipur News: 27 साल पुराने काला हिरण मामले में आई सुनवाई की नई तारीख, सभी सितारों को होना होगा मौजूद

27 साल पुराने काला हिरण मामले में आई सुनवाई की नई तारीख, सभी सितारों को होना होगा मौजूद
X
काला हिरण शिकार मामले में बड़ी अपडेट आई हैं। जहां पर मामले में नई तारीख आई है जिसमें 28 जुलाई को राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।

जयपुर: 27 साल पुराने बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में बड़ी अपडेट आई हैं। जहां पर मामले में नई तारीख आई है जिसमें 28 जुलाई को राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। बताया जा रहा हैं कि, इन अपीलों पर सुनवाई होगी उनमें सैफ, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू को बरी किए जाने के खिलाफ राज्य की अपील और सलमान खान दोषसिद्धि के खिलाफ अपील शामिल किया गया है।

एक्टर सलमान खान ने दी चुनौती

आपको बताते चलें कि, कोर्ट के फैसले को लेकर एक्टर सलमान खान ने चुनौती दी थी। उस दौरान मामले में राज्य सरकार की तरफ से बाकी आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील दायर की गई थी। बाद में सलमान ने ये अनुरोध किया था कि उनकी अपील को हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया जाए। न्यायमूर्ति मनोज कुमार गर्ग ने 28 जुलाई को सुनवाई के लिए अपीलों को सूचीबद्ध करने के आदेश दिए हैं।

जाने क्या है पूरा मामला

आपको बताते चलें कि, यह मामला 27 साल पुराना है जहां पर 1998 की है। बताया जाता हैं कि, फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान जोधपुर के पास के एक गांव कांकाणी में दो काले हिरणों के कथित शिकार से जुड़ा है। इसके अलावा इस मामले में 5 अप्रैल 2018 को अधीनस्थ अदालत ने सलमान को दोषी ठहराया था और 5 साल जेल की सजा सुनाई थी।

इस मामले को लेकर ही गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और समाज एक्टर सलमान खान के खिलाफ है।

Tags

Next Story