Panchayat 5: ‘पंचायत 5’ की स्क्रिप्ट हो चुकी है लीक? फैंस के लिए ट्विस्ट से भरी होगी कहानी; नीना गुप्ता का खुलासा

Panchayat 5: हिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सीरीज में मंजू देवी का रोल निभाने वाली दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान पंचायत सीजन 5 को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
नीना गुप्ता का बड़ा खुलासा
आईएएनएस से बातचीत में नीना गुप्ता ने मजाकिया अंदाज में बताया कि “पंचायत 5 की स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो चुकी है।” उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में तीन बड़े सवाल थे जो दर्शकों के मन में थे - चुनाव कौन जीतेगा? सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी आगे बढ़ेगी या नहीं? क्या सचिव जी अपनी सरकारी परीक्षा पास करेंगे या नहीं? इनका खुलासा सीजन 4 में ही गया था।
पंचायत की कहानी और स्टारकास्ट
‘पंचायत’ वेब सीरीज एक छोटे से गांव फुलेरा की राजनीति, जीवनशैली और लोगों के बीच रिश्तों को लेकर बनाई गई है। इस सीरीज में नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैसल मलिक, जितेंद्र कुमार, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, पंकज झा जैसे शानदार कलाकार नजर आते है।
क्या वाकई लीक हो गई स्क्रिप्ट?
नीना गुप्ता का यह कहना कि “स्क्रिप्ट लीक हो गई है, तैयार रहो देखने के लिए!” मजाक में कहा गया था या सचमुच कुछ लीक हो चुका है, यह तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन इतना जरूर तय है कि पंचायत सीजन 5 में जबरदस्त ट्विस्ट मिलने वाले है।
अब देखना ये है कि फुलेरा गांव की राजनीति और सचिव जी की लव स्टोरी में आगे क्या होगा।