Hansika Motwani: शादी के दो साल बाद पति सोहेल के साथ नहीं रहती हंसिका मोटवानी; जल्द होने वाला है तलाक?

शादी के दो साल बाद पति सोहेल के साथ नहीं रहती हंसिका मोटवानी; जल्द होने वाला है तलाक?
X
पति से अलग रहने की खबरों के बीच हंसिका मोटवानी की शादी पर सवाल, तलाक की अटकलें तेज

Hansika Motwani Divorce: मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में है। हाल ही में उनकी और पति सोहेल कथूरिया के बीच तलाक की अफवाहें तेजी से वायरल हो रही थी।


रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि हंसिका अब अपने पति के साथ नहीं, बल्कि अपने माता-पिता के घर रह रही है। वहीं सोहेल अपने पेरेंट्स के साथ रह रहे है। इन खबरों से लोगों में ये चर्चा शुरू हो गई कि क्या दो साल पुरानी शादी अब टूटने की कगार पर है?

क्या वाकई अलग हो गए है हंसिका और सोहेल?


हंसिका और सोहेल की शादी 4 दिसंबर 2022 को जयपुर में बड़ी धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद दोनों ने एक साथ रहना शुरू किया, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों ने एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लैट में शिफ्ट होने का फैसला किया ताकि उन्हें प्राइवेसी मिल सके। लेकिन अब बताया जा रहा है कि हंसिका अब पूरी तरह अपने मायके में शिफ्ट हो चुकी है, जिससे अलगाव की खबरें और तेज हो गई।

पति सोहेल का रिएक्शन


इन अफवाहों के बीच हंसिका के पति सोहेल कथूरिया ने मीडिया से बात करते हुए इन खबरों को झूठा बताया। उन्होंने कहा, "नहीं, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।" हालांकि उन्होंने सिर्फ तलाक की बात को नकारा, लेकिन हंसिका के अलग रहने या रिश्ते में आई दरार को लेकर कोई सफाई नहीं दी। इसी वजह से फैंस के बीच सवाल अब भी बने हुए है।

हंसिका का वर्कफ्रंट


हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्हें सबसे पहले 'शाका लाका बूम बूम' में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने साउथ फिल्मों में भी नाम कमाया और 'सिंघम 2', 'बोगन', 'आंबाला' जैसी फिल्मों में शानदार काम किया। इन दिनों भी हंसिका साउथ इंडस्ट्री में काफी एक्टिव है और लगातार प्रोजेक्ट्स कर रही हैं।

Tags

Next Story