International Yoga Day: हिना खान से अनुपम खेर तक, सेलेब्स ने योगा डे पर शेयर की तस्वीरें, फैंस को दिया फिटनेस का संदेश

हिना खान से अनुपम खेर तक, सेलेब्स ने योगा डे पर शेयर की तस्वीरें, फैंस को दिया फिटनेस का संदेश
X

International Yoga Day: शनिवार, 21 जून को दुनियाभर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। इस खास मौके पर टीवी और बॉलीवुड के कई सितारों ने योग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही इन सितारों ने योग के महत्व पर बात करते हुए सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया।

हिना खान ने किया योग की खूबसूरती को सेलिब्रेट

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने योग डे पर अपनी योगा करते हुए तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में वह अलग-अलग योग मुद्राएं करती नजर आ रही है। समुद्र किनारे खिंचवाई गई इन तस्वीरों में हिना की शांति और फोकस देखने लायक है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि योग सिर्फ एक्सरसाइज नहीं, बल्कि ध्यान और सांसों के जरिए खुद से जुड़ने का तरीका है।

अनुपम खेर पहुंचे न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर

वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने योगा डे पर खास अंदाज में हिस्सा लिया। वे न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर पर पहुंचे, जहां सैकड़ों लोगों ने एक साथ योग करके इस दिन को मनाया। अनुपम खेर ने वहां की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि योग अब एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है, और यह भारत के लिए गर्व की बात है।

ताहिरा कश्यप को मिला योग में नया प्यार

अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी और लेखिका ताहिरा कश्यप ने योगा करते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, "अष्टांग योग - नया प्यार मिला। जिंदगी भर इससे दूर रही, लेकिन अब इसे अपना लिया है। यह मेरा ट्रांसफॉर्मेशन है स्पिरिचुअल, फिजिकल और इमोशनल।”

निमरत कौर ने नेचर के बीच किया योग

एक्ट्रेस निमरत कौर ने प्रकृति के बीच योग करते हुए खूबसूरत तस्वीरें साझा की। उन्होंने लिखा, "योग: कर्मसु कौशलम्", जिसका अर्थ है - योग का मतलब है कर्म में कुशलता। उनकी पोस्ट में सुकून, प्रकृति और आत्मिक शांति साफ झलक रही थी।

मलाइका अरोड़ा ने कहा - योग सिर्फ एक दिन के लिए नहीं

फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा ने योग करते हुए एक वीडियो शेयर किया और लिखा, “योग एक दिन के लिए नहीं, पूरी जिंदगी के लिए है। दिन की शुरुआत योग से करें और रात को शांति के साथ खत्म करें।”

नेहा धूपिया ने कहा - योग ने मेरी दुनिया बदल दी

अभिनेत्री नेहा धूपिया ने भी योग करते हुए तस्वीरें शेयर की और लिखा, “मैं अपनी दुनिया के साथ योग करती हूं और योग ने मेरी जिंदगी बदल दी है। सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं। आज मेरे योग गुरु का जन्मदिन भी है, उनके साथ योग करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत भारत की पहल पर 2015 में हुई थी। संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को योग दिवस घोषित किया और तब से हर साल यह दिन दुनिया भर में मनाया जाता है।

Tags

Next Story