Rakshabandhan 2025: बॉलीवुड से साउथ तक, सितारों ने खास अंदाज में मनाया राखी का त्योहार

बॉलीवुड से साउथ तक, सितारों ने खास अंदाज में मनाया राखी का त्योहार
X
अक्षय और सारा समेत सितारों ने मनाया राखी का त्योहार; सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

Rakshabandhan 2025: देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर साउथ और बॉलीवुड के कई सितारे भी अपने भाई-बहनों के साथ जश्न मनाते नजर आए।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर निहारिका कोनिडेला ने सोशल मीडिया पर अपने भाइयों वरुण तेज और राम चरण के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर की। निहारिका ने दोनों को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत और ‘वन स्टॉप सोल्यूशन’ बताया। उन्होंने लिखा, “इस राखी थोड़ा ज्यादा प्यार मिला... मेरे वन स्टॉप सोल्यूशंस।”


एक्ट्रेस श्रीलीला ने भी इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो अपने बड़े भाइयों के साथ नजर आ रही है।

सारा अली खान ने भाई इब्राहिम अली खान को राखी बांधी। इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए वादा किया कि वो हमेशा सारा का साथ देंगे और उनकी रक्षा करेंगे। सारा ने भी इब्राहिम को ‘दुनिया का बेस्ट भाई’ कहा।

अक्षय कुमार ने बहन अलका के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “आंखें बंद हैं, तो मां दिख रही है, और आंखें खोल कर तेरी मुस्कान।”

पलक तिवारी ने अपने छोटे भाई को राखी बांधते हुए फोटोज शेयर की और उन्हें अपना ‘एंजल’ कहा।

रकुल प्रीत सिंह ने भाई अमन प्रीत सिंह के साथ तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “भाई-बहन का बंधन हमेशा कायम रहता है।”

Tags

Next Story