- स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी साजिश नाकाम, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था नदीम
- बच्चों को राष्ट्रध्वज सौंप, मुख्यमंत्री योगी ने शुरू किया 'हर घर तिरंगा' अभियान
- शिंदे गुट में सामने आई दरार, विधायक ने उद्धव के पक्ष में किया ट्वीट
- राजू श्रीवास्तव के निधन की सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह, परिवार ने कहा-अफवाहों पर ने दें ध्यान
- प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल से की मुलाकात, कहा- बेटियों का दबदबा अद्भुत रहा
- कश्मीरी पंडितों के हत्यारे बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार को सरकार ने नौकरी से निकाला
- केजरीवाल पर भाजपा ने लगाया आरोप, कहा- प्रचार में खर्च किए 19 करोड़ और दिया केवल 20 लाख का ऋण
- जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी 2023 से बंद करेगी बेबी पाउडर की बिक्री, ये..है कारण
- कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर पहली बार की बात, बताया रिश्ते का सच
- कश्मीर में आठ घंटे में दूसरा आतंकी हमला, अब CRPF की टुकड़ी पर बरसाई गोलियां

शमशेरा का पहला गाना जी हुजूर रिलीज, बच्चों संग झूमते दिखाए दिए रणबीर कपूर
X
मुंबई। इन दिनों चर्चा में बनी हुई रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म शमशेरा का पहला गाना 'जी हुजूर' बुधवार को मेकर्स ने रिलीज कर दिया। गाने में रणबीर कपूर छोटे बच्चों के साथ जमकर मस्ती करते और झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिलीज होते ही गाना सोशल मीडिया पर छा गया है।जी हुजूर गाने को आदित्य नारायण ने गाया है जबकि मिथुन ने इसे लिखा और कंपोज किया है। कोरियोग्राफर हैं चिन्नी प्रकाश ने। दो मिनट 16 सेकंड का ये गाना फुल एंटरटेनिंग है। फैंस लगातार कमेंट कर गाने की तारीफ कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शमशेरा रणबीर कपूर के लिए बेहद खास फिल्म है, क्योंकि इसके जरिए वे करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इससे पहले रणबीर कपूर संजय दत्त की बायोपिक संजू में नजर आए थे। फिल्म आजादी से पहले के समय के एक डकैत की कहानी पर आधारित होगी ,जिसमें डकैत शमशेरा ब्रिटिश हुकूमत से लड़ता नजर आएगा। 'शमशेरा' हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। यशराज फिल्म्स के प्रॉडक्शन तले बनी इस फिल्म का डायरेक्शन करण मल्होत्रा ने किया है। यह फिल्म इसी साल 22 जुलाई को रिलीज होगी ।