MAA Movie: काजोल की नई फिल्म 'मां' का पोस्टर रिलीज, दमदार अंदाज में नजर आई एक्ट्रेस, जानिए कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म?

MAA Movie: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है, और इस बार वे एक हॉरर फिल्म के जरिए दर्शकों को चौंकाने वाली है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मां’ का पहला पोस्टर हाल ही में सोशल मीडिया पर जारी किया गया है, जिसे काजोल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया। पोस्टर रिलीज होते ही फैंस के बीच उत्साह का माहौल बन गया है।
पोस्टर में दिखा जबरदस्त टकराव
पोस्टर में काजोल एक शैतान का सामना करते नजर आ रही है। दोनों के चेहरों पर गुस्सा साफ दिख रहा है, जैसे कि दोनों किसी बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हो। पोस्टर के ऊपर लिखा है – ‘रक्षक, भक्षक और मां’, जो फिल्म की कहानी की झलक देता है।
इस पोस्टर के साथ एक ऑडियो क्लिप भी है, जो फिल्म के डरावने और रोमांचक माहौल को हाइलाइट करता है। काजोल ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा –
“रक्षक, भक्षक, मां। बचाने वाली। बर्बाद करने वाली। चार दिन बाद आएगा ट्रेलर।”
फिल्म से जुड़ी खास बातें
‘मां’ एक हॉरर और सुपरनेचुरल ड्रामा फिल्म है, जिसे विशाल फुरिया डायरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। साथ ही काजोल इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस है और उनके साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। काजोल ने इस फिल्म को अपने करियर का अब तक का सबसे सशक्त किरदार बताया है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
पोस्टर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स आने लगे। कई लोगों ने पोस्टर की तारीफ की है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर लिखा है - काजोल फिर से राज करने आ गई है। तो वहीं दूसरे यूजरर्स का कहना है कि फिल्म आने का तक का इंतजार मुश्किल है।
फिल्म कब होगी रिलीज?
‘मां’ फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू और बांग्ला भाषा में भी रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के जरिए काजोल लगभग तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनका यह नया और दमदार अवतार दर्शकों को कितना पसंद आता है।
