Battle Of Galwan: सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' का फर्स्ट लुक जारी, आर्मी ऑफिसर के रूप में दिखा दमदार अंदाज

Battle Of Galwan: सलमान खान की नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है और फैंस इसे देखकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है। इस पोस्टर में सलमान खान एक आर्मी ऑफिसर के रोल में है, जिनके चेहरे पर खून लगा है, आंखों में गुस्सा है और हाथ में कंटीले तार से लिपटा डंडा है। उनका यह लुक फैंस को रोंगटे खड़े कर देने वाला लग रहा है।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म साल 2020 में गलवान घाटी में हुई भारत-चीन की हिंसक झड़प पर आधारित है। फिल्म के पोस्टर में लिखा है - "समुद्र तल से 15,000 फीट ऊपर भारत ने अपनी सबसे खतरनाक जंग लड़ी, वो भी बिना एक गोली चलाए।" यह लाइन बताती है कि फिल्म में देशभक्ति, बलिदान और साहस की कहानी दिखाई जाएगी।
इस फिल्म को खुद सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे है और इसे अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म में सलमान के साथ अंकुर भाटिया और हर्षिल शाह भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। म्यूजिक की कमान हिमेश रेशमिया ने संभाली है।
सोशल मीडिया पर मिला शानदार रिस्पॉन्स
जैसे ही मोशन पोस्टर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर फैंस की तारीफों की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा "भाईजान का तूफान आ गया है" तो किसी ने कहा "पोस्टर देखकर रोंगटे खड़े हो गए।"
कब आएगी फिल्म?
'बैटल ऑफ गलवान' साल 2026 में रिलीज होगी। हालांकि, अब तक फिल्म की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
क्या हुआ था गलवान में?
15-16 जून 2020 की रात भारत और चीन की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी। इस संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे। चीन ने अपने चार सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की थी, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह संख्या 40 से ज्यादा बताई गई थी।
