दादासाहेब फाल्के अवार्ड : 'द कश्मीर फाइल्स' को मिला बेस्ट फिल्म, रणबीर-आलिया ने जीता सर्वश्रेष्ठ एक्टर्स का खिताब

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में बेहद अहम माने जाने वाले ''दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड'' का आयोजन कल रात यानी 20 फरवरी को किया गया। इसमें साल 2022 की सबसे चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला। फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर को साल के मोस्ट वर्सेटलाइल एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म ''गंगूबाई काठियावाड़ी'' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। जबकि आलिया के पति अभिनेता रणबीर कपूर को फिल्म ''ब्रह्मास्त्र'' में शिव की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है।
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार समारोह कल मुंबई में धूमधाम से आयोजित किया गया। जहां आलिया समारोह में मौजूद थीं, वहीं रणबीर काम के सिलसिले में बाहर होने के कारण शामिल नहीं हो सके।
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट
बेस्ट फिल्म: 'द कश्मीर फाइल्स'
बेस्ट डायरेक्ट: 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' के लिए आर बाल्की
बेस्ट एक्टर: 'ब्रह्मास्त्र:पार्ट1' के लिए रणबीर कपूर
बेस्ट एक्ट्रेस: 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए आलिया भट्ट
मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर: 'कांतारा' के लिए ऋषभ शेट्टी
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल: 'जुगजग जियो' के लिए मनीष पॉल
फिल्म इंडस्ट्री में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन: रेखा
बेस्ट वेब सीरीज: रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस
क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर: वरुण धवन (भेड़िया)
फिल्म ऑफ द ईयर: 'आरआरआर'
टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर: 'अनुपमा'
मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर: 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए अनुपम खेर
बेस्ट एक्टर इन ए टेलीविज़न सीरीज़: 'फ़ना- इश्क में मरजावां' के लिए ज़ैन इमाम
बेस्ट एक्ट्रेस इन ए टेलीविज़न सीरीज़: 'नागिन' के लिए तेजस्वी प्रकाश
बेस्ट मेल सिंगर : मैय्या मैनु के लिए सचेत टंडन
बेस्ट फीमेल सिंगर: मेरी जान के लिए नीति मोहन
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर: विक्रम वेधा के लिए पीएस विनोद
म्यूजिक इंडस्ट्री में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन: हरिहरन
