Dharmayoddha Film: फ़िल्म 'धर्मयोद्धा' एक सराहनीय प्रयास.. ज़रूर देखें

फ़िल्म धर्मयोद्धा एक सराहनीय प्रयास.. ज़रूर देखें
X
Dharmayoddha Film: मध्यप्रदेश के रीवा मे शूट हुई धर्मयोद्धा समरसता और भारत की गौरवगाथा को दर्शाने वाली एक शानदार फ़िल्म है।

Dharmayoddha Film: बीते कुछ समय में इतिहास के सच्चे नायकों की कहानियों को देखने के प्रति दर्शकों का रुझान काफी बढ़ा है। 'छावा' की सुपर सक्‍सेस के बाद फिल्ममेकर्स अनसंग हीरोज की तरफ और ज्यादा आकर्षित हुए हैं। ऐसी फिल्में राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर पर बन भी रही हैं और पसंद भी की जा रही हैं, इस श्रृंखला मे पिछले माह रिलीज हुई एक फ़िल्म 'धर्मयोद्धा' भी है।

मध्यप्रदेश के रीवा मे फिल्माई गई धर्मयोद्धा

मध्यप्रदेश के रीवा मे शूट हुई धर्मयोद्धा समरसता और भारत की गौरवगाथा को दर्शाने वाली एक शानदार फ़िल्म है। फ़िल्म का कथानक इतिहास के उस काल खंड से प्रेरित है जब भारत खिलजी साम्राज्य के आक्रांताकारी विस्तार का सामना कर रहा था। दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अलाउद्दीन खिलजी की विस्तारवादी नीतियों के विरुद्ध देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रतिरोध की चिंगारियाँ सुलग रहीं थीं। ऐसी मे एक चिंगारी मध्यभारत की धरती पर धधकी– जहां खुसरो शाह और राजकुमारी देवल देवी जैसे वीर योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर राष्ट्र की अस्मिता को बचाए रखा।

जनजातीय वीरता का यथार्थ चित्रण

वहीं आप फ़िल्म धर्मयोद्धा मे देखते हैं, अनुसूचित जाति वनवासी समुदायों द्वारा भारत की संस्कृति की रक्षा के लिए किये गए सामूहिक संघर्ष की गाथा का भी चित्रण है। सूरज नारायण पांडेय द्वारा लिखित ओर विजय कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित फ़िल्म धर्मयोद्धा मे मुग़ल आक्रांताओं द्वारा भारतीय समाज पर किये आतंकों को बड़ी बेबाकी से दिखाया गया है। फ़िल्म में उत्तम कुमार, दिया मिश्रा, यजुष नारायण, प्रसून मिश्रा, अमर द्विवेदी, भूमिका निगम, बादल सोनी जैसे स्थानीय कलाकारों ने प्रमुख भूमिका निभाई है।

हाल ही में जबलपुर में महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में भेंट के दौरान लेखक सूरज नारायण पांडे जी ने बताया उन्होंने फिल्म के लिए गहन ऐतिहासिक शोध किया, और हर दृश्य को प्रामाणिकता ओर तथ्यात्मकता के साथ फिल्माने का प्रयास किया, परिधान, भाषा, युद्ध तकनीक, और सांस्कृतिक प्रतीकों को यथासंभव ऐतिहासिक संदर्भों के अनुरूप प्रस्तुत किया गया है।

'हे जन्मभूमि भारत' — एक भावनात्मक गीत

धर्मयोद्धा का गीत 'हे जन्मभूमि भारत' मन को छू लेने वाला है, आप इसे लूप पर सुन सकते हैं। गीतगंगा द्वारा लिखित इस गीत को त्रिदेव और रचित ने बहुत ही बढ़िया तरीके से कम्पोस किया है

लय विजन यूट्यूब चेनल पर देखें

फ़िल्म धर्मयोद्धा को यूट्यूब पर लय विजन चेनल पर रिलीज़ किया गया है, 2 घंटे की यह फ़िल्म एक बार ज़रूर देखना चाहिए, भारतीय इतिहास केवल मुगल आक्रांताओं और सुल्तानों की कहानियों तक सीमित नहीं है। देश की असली आत्मा उन हजारों-लाखों योद्धाओं, जनजातीय वीरों की कहानियों में हैं जिन्होंने इस पावन राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया, इन्ही कहानियों में से एक है फ़िल्म 'धर्मयोद्धा' जिसे काफी सराहा जा रहा है।

निर्देशन, संगीत, कैमरा एवं सभी का अभिनय सराहनीय है। फिल्म धर्मयोद्धा एक सार्थक प्रयास है जो हमें हमारे गौरवशाली इतिहास से परिचित कराती है। हमें ऐसी फिल्मों का क्रिटिक नही प्रशंसक बनना चाहिए, एक बार इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए।

माही दुबे

(लेखक गुना निवासी फ़िल्म निर्माता हैं)

Tags

Next Story