Home > मनोरंजन > फिल्म 'डेविल' ने जीता बेस्ट शॉर्ट फिक्सन अवार्ड

फिल्म 'डेविल' ने जीता बेस्ट शॉर्ट फिक्सन अवार्ड

फिल्म डेविल ने जीता बेस्ट शॉर्ट फिक्सन अवार्ड
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जेआईएफएफ) और ट्रस्ट दवारा आयोजित द्वितीय दिल्ली फिल्म फेस्टीवल सम्मान समारोह में बेस्ट फीचर फिक्सन का अवार्ड क्षितिज शर्मा की फिल्म 'डेविल' को एवं बेस्ट शॉर्ट फिक्सन का स्वरा भास्कर अभिनीत फिल्म 'द सुसाइड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने जीता।

सर्वश्रेष्ठ मोबाइल फिल्म का अवार्ड अमेरिका की 'ब्रदर्स' ने जबकि 'क्वान्टम अर्थ' ने बेस्ट वेब सीरीज का अवार्ड जीता। इसके अलावा भारत की 'आमिरः अ ट्रायल फॉर लाइफ' को सर्वश्रेष्ठ शार्ट डाक्यूमेंट्री, सर्वश्रेष्ठ फीचर फिक्शन 'पुस्तक', 'हिसाब किताब' को बेस्ट एड फिल्म, 'चाबीः दा की' एवं दा रिक्शावाला, 'शार्टीः एक्सप्लावटेशन ऑफ चाइल्डहुड इन एजुकेटेड सोसाएटी', 'कॉल हर गांडा', ने बेस्ट फिल्म और 'द जंगल बुक इज आवर' होम ने सर्वश्रेष्ठ एनीमेशन फीचर फिल्म का अवार्ड जीता।

भारत में अजरबैजान के एम्बेसडर डॉ. अशरफ शिखलिव एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत के संयुक्त सचिव अशोक कुमार आर परमार समारोह के मुख्य अतिथि रहे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व निदेशक डॉ. दिवाकर गोयल, फिल्म अभिनेता प्रभाकर सरीन, इंडिया इन्टरनेशनल सेंटर के डायरेक्टर रिटायर्ड एयर मार्शल नरेश वर्मा, फेस्टीवल फाउंडर हनु रोज, फेस्टीवल के निदेशक राकेश अंदानियां, सतीश कपूर, राकेश जैन आदि ने विजेताओं को मोमेंटों और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Updated : 23 Sep 2018 7:07 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top