अभिनेता अमित साध हुए कोरोना संक्रमित, फैंस ने कहा - 'गेट वेल सून'

X
By - स्वदेश डेस्क |1 Dec 2021 1:52 PM IST
Reading Time: मुंबई। फिल्म अभिनेता अमित साध भी कोरोना की चपेट में आ गए है। साध ने यह जानकारी इंस्टाग्राम पर दी। उन्होंने पोस्ट किया-'कई सावधानियां बरतने के बाद भी मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। लक्षण हल्के हैं। सारे नियमों का पालन करते हुए मैं खुद को घर पर ही क्वारंटाइन करूंगा। मुझे यकीन है कि मैं पहले से ज्यादा मजबूत और बेहतर होकर लौटूंगा। कृपया अपना और दूसरों का भी ख्याल रखिए, आप सभी को ढेर सारा प्यार।'
अभिनेता अमित साध के फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। कुछ लोग उन्हें अपना ख्याल रखने की सलाह भी दे रहे हैं। अमित साध से पहले हाल ही में अभिनेता कमल हासन, उर्मिला मांतोडकर और तनीषा मुखर्जी के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।
Next Story
