Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का पहला एपिसोड देखकर फैंस हुए इमोशनल, बोले- पुरानी यादें ताजा हो गई

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का पहला एपिसोड देखकर फैंस हुए इमोशनल, बोले- पुरानी यादें ताजा हो गई
X
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का पहला एपिसोड देख पुरानी यादें हुई ताजा, तुलसी-मिहिर की जोड़ी देख फैंस इमोशनल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब दोबारा टीवी पर लौट आया है। एकता कपूर का यह सुपरहिट शो दूसरे सीजन के साथ 29 जुलाई को टेलीकास्ट हुआ। पहला एपिसोड देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गई और सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने रिएक्शन साझा किए।


इस शो में एक बार फिर स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के किरदार में नजर आई। उनके साथ मिहिर, करण, नंदिनी और सविता बेन जैसे किरदारों को देख दर्शक बेहद खुश हुए। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि शो का टाइटल ट्रैक सुनते ही घरवालों की आंखें भर आई और पुरानी यादें ताजा हो गई।

एक दर्शक ने लिखा, “तुलसी का पौधा ही तो पहचान है शांतिनिकेतन की। इतने सालो बाद ये बैकग्राउंड म्यूजिक सुनकर एक अलग सा सुकून मिला।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि तुलसी और मिहिर के सीन देखकर चेहरे पर मुस्कान आ गई।

तो वही कुछ लोगों ने एक्स पर लिखा, “मम्मी-पापा को इतना खुश देखकर समझ आया कि नॉस्टेल्जिया सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि एक एहसास है। शुक्रिया स्मृति ईरानी और एकता कपूर।”

शो में इस बार गायत्री विलेन के रूप में नजर आ रही है, जबकि करण और नंदिनी की जोड़ी को भी फैंस ने खूब सराहा।


आपको बता दें, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भारतीय टेलीविजन का अब तक का सबसे कामयाब शो माना जाता है। बालाजी टेलीफिल्म्स का ये शो 2000 से 2008 तक स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हुआ था और इसके 1,800 से ज्यादा एपिसोड्स आए थे। अब 25 साल बाद इसकी वापसी ने दर्शकों को फिर से पुराने दिनों की याद दिला दी है।

Tags

Next Story